सनातन संस्था की प्रदर्शनी के लिए भूमि देनेवाले स्वामी नारायण संप्रदाय के पू. निरन्नमुक्तदासजी स्वामी (वकील स्वामी) !

उज्जैन सिंहस्थपर्व !

सनातन के प्रति पू. निरन्नमुक्तदासजी स्वामी (वकील स्वामी) का, प्रेम !

nirannamuktadasji_maharaj-768x480
पू. निरन्नमुक्तदासजी स्वामी (वकील स्वामी) के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करती हुई पू. (कु.) स्वाती खाडये

उज्जैन : यहां के सिंहस्थपर्व क्षेत्र में सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से प्रदर्शनी लगाई गई है।

इस अवसर पर सनातन के साधकोंद्वारा प्रार्थना करने पर समीप के ही स्वामी नारायण संप्रदाय के पू. निरन्नमुक्तदासजी स्वामी (वकील स्वामी) ने स्वयं के मंडप में त्वरित प्रदर्शनी लगाने की अनुमति दी। साथ ही सवेरे एवं सायं समय में सभी साधकों के लिए वे नि:शुल्क चाय की व्यवस्था कर रहे हैं !

प्रथम राजयोगी (शाही) स्नान के उपरांत तूफानी वर्षा होने से स्वामी नारायण संप्रदाय के मंडप को हानि पहुंची थी। इसलिए एक दिन वे चाय का प्रबंध नहीं कर सके।

उनके साथ चर्चा होने पर इस बात का दु:ख उन्होंने व्यक्त किया। वास्तव में इतनी बडी आपदा आने पर ऐसा होना प्राकृतिक है, फिर भी इस विषय में अपराधितता प्रतीत होनेवाले पू. निरन्नमुक्तदासजी स्वामी (वकील स्वामी) के प्रति कृतज्ञता लगी। इससे उनका सनातन के प्रति प्रेम दिखाई दिया !

– श्री. आप्पासाहेब सांगोलकर, पंढरपुर, सोलापुर

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Comment