देवद (पनवेल) – यहां सनातन संस्था के आश्रम में अलिबाग (रामनाथ) में कुछ अधिवक्ताओं ने सदिच्छा भेट दी । आश्रमजीवन से परिचित और यहां के सात्त्विक वातावरण का अनुभव लेने के लिए ९ अधिवक्ता आश्रम में आए थे ।
आश्रम देखते समय अधिवक्ताओं ने आश्रम में चलनेवाले राष्ट्र-धर्म संबंधित कार्य समझ कर लिया । तदुपरांत हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. सुनील घनवट से अधिवक्ताओं ने चर्चा की । सभी अधिवक्ताओं ने बताया कि ‘आश्रम देखकर अच्छा लगा ।’
कुछ अधिवक्ताओं के अभिमत
१. अधिवक्ता जयंत चेऊलकर – जब मैंने अपने क्षेत्र के सहयोगियों के साथ आश्रम देखा तो मुझे आश्रम में बहुत शांति और पवित्रता अनुभव हुई । वहां की स्वच्छता देखकर बहुत अच्छा लगा । पुन: आश्रम में आने का इच्छुक हैं ।
२. अधिवक्ता श्रीराम ठोसर – आश्रम चैतन्यदायी है । सनातन संस्था और ‘सनातन प्रभात’के कार्य आज हिन्दू राष्ट्र निर्मिति के लिए, देव-धर्म कार्य जैसे आवश्यक है, वैसा ही चल रहा है । हम यथाशक्ति इस कार्य के साथ हैं ।
३. अधिवक्ता सौरभ पाटिल – आश्रम में प्रवेश करते समय एक अनोखी सकारात्मक तरंग (पॉजिटिव वायब्रेशन्स) प्रतीत हुए । वातावरण बहुत प्रसन्न है । आश्रम में विविध राष्ट्र-धर्म संबंधित उपक्रम देखकर बहुत अच्छा लगा ।
४. अधिवक्त्या सविता पिंगळे – अत्यंत सुंदर व्यवस्था, सुंदर विचार, एकाग्र चिंतन के लिए उत्तम स्थान है ।