प.पू. दास महाराज के गुरु प.पू. श्रीधरस्वामी की आज्ञा के अनुसार यागों का आयोजन
रामनाथी (गोवा) : हिन्दू राष्ट्र स्थापना के कार्य में उत्पन्न सभी बाधाएं दूर हों, परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी का महामृत्युयोग टले और सभी साधकों के आध्यात्मिक कष्ट दूर हो; इसके लिए यहां के सनातन आश्रम में १४ जनवरी को चौथा और ७ फरवरी को ५वां प्रत्यंगिरा याग संपन्न हुआ । बांदा (जनपद सिंधुदुर्ग, महाराष्ट्र) के संत प.पू. दास महाराज को उनके गुरु प.पू. श्रीधरस्वामी द्वारा स्वप्नदृष्टांत के माध्यम से सनातन आश्रम में श्री प्रत्यंगिरादेवी के ५ यज्ञ करने की आज्ञा मिली थी । उसके अनुसार सनातन संस्था की सद्गुरु (श्रीमती) बिंदा सिंगबाळजी द्वारा संकल्पित ५ याग ७ फरवरी को पूर्ण हुए । इस यज्ञ में प.पू. दास महाराज, सनातन संस्था एवं एस्.एस्.आर्.एफ. (स्पिरिच्युयल साईन्स रिसर्च फाऊंडेशन) के संतों की वंदनीय उपस्थिति थी ।