अनेक पाठक, धर्मप्रेमी एवं जिज्ञासुओं द्वारा साधना जानकर लेकर प्रत्यक्ष क्रियान्वयन करना आरंभ
सांगली (महाराष्ट्र) : सनातन प्रभात के पाठक, धर्मप्रेमी एवं जिज्ञासुओं के लिए सांगली जनपद में सनातन संस्था की ओर से साधना शिविर लिए गए । उनमें प्रमुखता से साधना क्या है ?, नामजप कौनसा करना चाहिए ?, स्वभावदोष निर्मूलन प्रक्रिया का महत्त्व एवं उसे कैसे चलाना चाहिए ? और दोष कैसे समझकर लेने चाहिएं ? सहित अन्य विषयोंपर मार्गदर्शन किया गया । यह मार्गदर्शन सुनकर इन शिविरों में उपस्थित सनातन प्रभात के पाठक, धर्मप्रेमी एवं जिज्ञासुओं ने साधना का आरंभ किया ।
सांगली
१. जनपद के रेठरे हरणाक्ष गांव में लिए गए शिविर में हिन्दू जनजागृति समिति की कु. प्रतिभा तावरे एवं सनातन संस्था की श्रीमती कल्पना थोरात ने मार्गदर्शन किया । शिविर के पश्चात उपस्थित महिलाओं ने सप्ताह में एक बार साधना एवं स्वभावदोष निर्मूलन प्रक्रिया के संदर्भ में अधिक जानकारी लेने की इच्छा व्यक्त की ।
२. विश्रामबाग के दांडेकर सभागृह में साधना विषयपर शिविर लिया गया । सनातन संस्था की श्रीमती कल्पना थोरात एवं श्रीमती विद्या जाखोटिया ने मार्गदर्शन किया । इसमें फलक के माध्यम से स्वभावदोष निर्मूलन प्रक्रिया की संकल्पना को स्पष्ट कर दिखाने से वह जिज्ञासुओं के तुरंत ध्यान में आ गई ।
कोल्हापुर
१. कोल्हापुर नगर में सानेगुरुजी बस्ती में सनातन संस्था की आधुनिक वैद्या (श्रीमती) शिल्पा कोठावळे ने साधना विषयपर प्रवचन लिया । इसमें ११० धर्मप्रेमी महिलाएं उपस्थित थीं । यहां मासिक धर्मशिक्षावर्ग की मांग की गई ।
२. मलकापुर के उचत स्थित हनुमान मंदिर में धर्मप्रेमियों के लिए प्रवचन लिया गया । इसमें श्री. प्रसाद कुलकर्णी एवं श्रीमती सुनीता भोपळे ने मार्गदर्शन किया । हणमंतवाडी (मलकापुर-बांबवडे) के श्री जोतिबा मंदिर में १०० पुरुष एवं महिलाएं उपस्थित थीं । यहां हिन्दुत्वनिष्ठ श्री. कृष्णात भाकरे ने उपस्थित ६० महिलाओं को संक्रांति के उपलक्ष्म में सनातन संस्था के सात्त्विक उत्पादों का भेंटसंच बनाकर दिया । परळी के जोतिबा मंदिर और सुपात्रे-बांबवडे में भी धर्मप्रेमियों के लिए प्रवचन लिए गए ।