शनिशिंगणापुर : भृगु महर्षिजी की आज्ञा से सनातन संस्था की सद्गुरु (श्रीमती) अंजली गाडगीळजी एवं सद्गुरु नंदकुमार जाधवजी ने ४ जनवरी २०२० को प्रातःकाल ४ बजे श्री शनैश्वर का अभिषेक किया । इस अवसरपर ‘हिन्दू राष्ट्र स्थापना के कार्य में उत्पन्न सभी आध्यात्मिक बाधाएं दूर हों, सनातन संस्था के संस्थापक परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी का महामृत्युयोग टले और सभी साधकों के आध्यात्मिक कष्ट दूर हों, ये संकल्प लिए गए ।
श्री शनैश्वर मंदिर के मुख्य पुजारी श्री. अशोक कुलकर्णी ने परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी, सद्गुरु (श्रीमती) अंजली गाडगीळजी एवं सद्गुरु नंदकुमार जाधवजी के गोत्र का उच्चारण, विधि का संकल्प एवं विधिवत मंत्रपाठ किया । तत्पश्चात संकल्पित १५ लिटर तील के तेल से सद्गुरु नंदकुमार जाधवजी ने मंत्रोच्चारोंसहित श्री शनैश्वरजी की मूर्ति का अभिषेक किया । इस अवसरपर स्थानीय साधक उपस्थित थे ।