भांडुप एवं मुलुंड में सनातन संस्था की ओर से साधना एवं स्वभावदोष निर्मूलन प्रक्रिया शिविर

भांडुप

भांडुप के शिविर में विषय सुनते हुए शिविरार्थी

मुंबई : सनातन संस्था की ओर से भांडुप (पूर्व) के अवी क्लासेस एवं मुलुंड के रिचमंड इंटरनैशनल प्रीस्कूल में १ दिसंबर को साधना एवं स्वभावदोष निर्मूलन प्रक्रिया शिविर लिया गया । भांडुप में सनातन संस्था की प्रवक्ता श्रीमती नयना भगत एवं श्री. राहुल पाटेकर, तो मुलुंड में सनातन संस्था की डॉ. (श्रीमती) ममता देसाई एवं भरत कडूकर ने मार्गदर्शन किया । इस शिविर में मनुष्य में विद्यमान स्वभावदोष दूर होने से वह किस प्रकार साधना में तीव्रगति से प्रगति कर सकता है और उसका जीवन आनंदमय बन जाता है, इस संदर्भ में विस्तृत विश्‍लेषण किया गया ।

 

मुलुंड

मुलुंड में मार्गदर्शन करती हुई डॉ. (श्रीमती) ममता देसाई

विशेषतापूर्ण

१. सभी ने बताया कि इस मार्गदर्शन से अनेक बातें ध्यान में आईं और विषय सुनते समय उबन भी नहीं हुई ।

२. शिविर चर्चात्मक रहा और उसमें सभी ने भाग लिया ।

३. शिविर में सहभागी अनेक जिज्ञासु विवाह समारोह तथा अन्य व्यक्तिगत कार्यक्रमों से सीधे शिविर में पहुंचे ।

४. ‘सनातन प्रभात’ नियतकालिक के पाठक श्री. चरणसिंह पवार ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सनातन संस्था का कार्य निःस्वार्थ भाव से चल रहा है ।

स्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Comment