१७ जून को होगी सनातन संस्था की पत्रकार परिषद
सनातन के साधक डॉ. वीरेंद्रसिंह तावडे को बंदी बनाए जाने के उपरांत अभी तक मुख्य जांच संस्था सीबीआइ ने कोई भी अधिकृत जानकारी नहीं दी है; पर सूत्रों का संदर्भ देते हुए कुछ प्रसारमाध्यम झूठी कथा रचकर उन्हें प्रसिद्ध कर रहे हैं । ये सर्व कथाएं कितनी झूठी हैं, यह सर्व पत्रकारों के सामने प्रमाणों सहित रखने के लिए शुक्रवार, १७ जून २०१६ को सनातन संस्था और डॉ. वीरेंद्रसिंह तावडे के अधिवक्ता इनकी ओर से पत्रकार परिषद का आयोजन किया गया है । इस पत्रकार परिषद में सनातन की बदनामी का षड्यंत्र उजागर करनेवाले सबल प्रमाण हम एकत्रित रूप से पत्रकारों के सामने रखेंगे । इससे इस प्रकरण की पूरी सच्चाई पत्रकारों के सामने आएगी । साथ ही कुछ मुठ्ठीभर सनातन विरोधक और कुछ सुपारीबाज पत्रकारों की पोल खुल जाएगी ।
इस दृष्टि से जनता के सामने आधे-अधूरे और टुकडो-टुकडों में असत्य समाचार न आएं और सुस्पष्ट भूमिका प्रस्तुत करने तथा इस संदर्भ में प्रमाण एकत्र करने के लिए पर्याप्त समय मिले, इस उद्देश्य से हमने पत्रकार परिषद होने तक डॉ. वीरेंद्रसिंह तावडे संबंधी झूठी कथाआें पर होनेवाली चर्चाआें में सहभागी न होने का निर्णय लिया है । १७ जून को होनेवाली पत्रकार परिषद में सभी प्रश्नों के विस्तृत उत्तर दिए जाएंगे । सनातन संस्था ने आरोपों के भय से अथवा किसी भी दबाव में आए बिना आज तक मुक्त रूप से सर्व पत्रकारों से संवाद किया है । ऐसा ही संवाद इस पत्रकार परिषद में किया जाएगा ।
– श्री. अभय वर्तक, प्रवक्ता, सनातन संस्था.