सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से जळगांव (महाराष्ट्र) के नवनिर्वाचित विधायक सुरेश भोळे से सद्भावना भेंट

जळगांव के नवनिर्वाचित विधायक सुरेश (राजूमामा) भोळे (बाईं ओर से तीसरे) का अभिनंदन करते हुए बाईं ओर से श्री. दत्तात्रेय वाघुळदे, सनातन संस्था के सद्गुरु नंदकुमार जाधवजी एवं श्री. प्रशांत जुवेकर

जळगांव : सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से यहां के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक श्री. सुरेश भोळे से पद्मालय विश्रामगृह में भेंट कर अभिनंदन किया गया । श्री. भोळे सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से आयोजित राष्ट्र एवं धर्म से संबंधित उपक्रमों के लिए प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्षरूप से सहयोग देते हैं । इस अवसरपर सनातन संस्था के सद्गुरु नंदकुमार जाधवजी, श्री. दत्तात्रेय वाघुळदे, हिन्दू जनजागृति समिति के जळगांव जनपद समन्वयक श्री. प्रशांत जुवेकर एवं श्री. शेखर चौधरी उपस्थित थे ।

स्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Comment