लंदन – युनाइटेड किंगडम के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने (ऑफिस फॉर नैशनल स्टैटिस्टिक्स) द्वारा प्रसारित एक सर्वेक्षण में आस्तिक एवं नास्तिक लोगों की सुख की मात्रा पर प्रकाश डाला गया है । सुख, जीवन संबंधी संतुष्टता (लाइफ सैटिस्फैक्शन), कर्म अच्छा होने की भावना (वर्थवाइल) एवं चिंता, इन मापदंडों के आधार पर किए इस सर्वेक्षण के आकडों के अनुसार आस्तिक लोग नास्तिकों की तुलना में अधिक सुखी हैं !
विविध धर्मों के लोगों के विषय में विचार करने पर हिन्दू सर्वाधिक सुखी हैं । हिन्दुओं के पश्चात ईसाई, सिक्ख, बौद्ध,ज्यू एवं अंत में मुसलमान लोगों का क्रम आता है, नास्तिकों का क्रम सब से नीचे है !
(ईश्वर को रिटायर करो, ऐसी बकवास करने वाले तथाकथित बुद्धिवादियों के मुंह पर करारा तमाचा! उठते-बैठते हिन्दू धर्म की आलोचना करनेवालों का इस पर क्या कहना है ? – संपादक)