१. पूर्ण पीठ
इस प्रकारके पीठ, इच्छा, क्रिया अथवा ज्ञानमेंसे किसी एकके बलपर कार्य करते हैं । ये पीठ माहूर, तुळजापुर एवं कोल्हापुरमें स्थित हैं ।
१ अ. कार्य : क्षात्रधर्म, ब्राह्मधर्म एवं राजधर्मके लिए पूरक तथा पोषक बल दान करना
२. अर्ध पीठ
इस प्रकारके पीठ, इच्छा, क्रिया एवं ज्ञान के संयोगी, अर्थात मिश्रित शक्तिके बलपर कार्य करते हैं । जहां पूर्णपीठों की शक्तियोंका संगम होता है, ऐसे पीठ वणी (सप्तशृंगी) को अर्धपीठ अर्थात शेष मात्रा कहते हैं ।
२ अ. कार्य : लय करना
३. महाराष्ट्र के शक्तिपीठ
३ अ. महाराष्ट्र के शक्तिपीठों की देवी कौनसी है, पीठ किसके प्रतीक है, उनका कार्य एवं कार्य का स्तर
देवी का नाम | प्रतीक | कार्य | कार्य का स्तर |
१. कोल्हापुरकी श्री महालक्ष्मी (टिप्पणी १) | राजतेज | देहमें ज्ञानशक्तिके बलपर पितृतंत्ररूपी राजधर्मका मुकुट चढाकर इच्छाकी निर्मिति एवं क्रियाकी जागृति, इन क्रियाओं को आवश्यकतानुसार गति दान कर उनमें निरंतरता बनाए रखनेवाली | ज्ञानशक्ति (पूर्ण पीठ) |
२. तुळजापुरकी श्री भवानी | ब्राह्मतेज | देहके सर्व कोषोंको शुद्ध कर देहमें शक्तिका घनीकरण करनेवाली | क्रियाशक्ति (पूर्ण पीठ) |
३. माहूरकी श्री रेणूका | क्षात्रतेज | देहके रज-तम कणोंको उच्चाटन कर इच्छाशक्तिके बलपर कार्यकी इच्छा मनमें उत्पन्न करनेवाली | इच्छाशक्ति (पूर्ण पीठ) |
४. वणीकी श्री सप्तशृंगी | संयोगी तेज | चैतन्य दान करनेवाली एवं तीनों शक्तिपीठोंकी शक्तितरंगोंका नियंत्रण कर उनका शक्तिस्रोत आवश्यकताके अनुसार संबंधित दिशाकी ओर मोडनेवाली |
इच्छा, क्रिया अथवा ज्ञान मिश्रित संयोगी शक्ति (अर्ध पीठ) |
महाराष्ट्रमें स्थित ये साढेतीन शक्तिपीठ अपनी संतुलित लयबद्ध ऊर्जाके बलपर संपूर्ण भारतकी आध्यात्मिक स्थिति नियंत्रणमें रखकर इसका अनिष्ट शक्तियोंके कोपसे रक्षा कर रहे हैं । इसीलिए गत अनेक दशकोंसे अनेक कारसे हुए अनिष्ट शक्तियोंके खर आक्रमणोंमें भी भारत संभला हुआ है ।
महाराष्ट्रमें घनीभूत इन स्वयंभू साढेतीन शक्तिस्रोतोंके कार्यरत वाहके परिणामस्वरूप महाराष्ट्रको अनेक संतोंकी परंपरा प्राप्त है तथा वहां आज भी सनातन हिन्दू धर्म बचा हुआ है । महालक्ष्मी पीठ अपने सर्व ओर लट्टूसमान वलयांकित ज्ञानशक्तिका भ्रमण दर्शित करता है । भवानी पीठ अपने केंद्रबिंदुसे क्रियाशक्तिका पुंज क्षेपित करता है, तो रेणुका पीठ क्षात्रतेजसे आवेशित किरणोंका क्षेपण करता है । महाराष्ट्रमें इन तीनों शक्तिपीठोंका स्थान अनुक्रमसे इच्छा, क्रिया एवं ज्ञान शक्तियोंके अनुसार है तथा इनके सिरपर तीनों शक्तिपीठोंका मुकुटमणि निर्गुण शक्तिपीठ, वणीका सप्तशृंगी पीठ है । प्रत्यक्षमें भी अपनी आकृतिसे चारों स्थान महाराष्ट्रके मानचित्रपर मुकुटसमान आकृति दर्शाते हैं । ऐसी है इन शक्तिपीठोंकी परस्पर संतुलित संबंध बनाकर कार्य करनेकी शक्ति महिमा ।