हिन्दू धर्म में लाखों वर्ष पूर्व बताया गया
गोमाता का महत्त्व अब पाश्चात्यों के ध्यान में आ रहा है !
नई देहली – वैश्विक स्तर पर लोगों में तनाव बढ रहा है । विविध कारणों से उत्पन्न हो रहे तनाव के कारण कई विकारों का सामना करना पडता है । ऐसे में अमेरिका और यूरोप के देशों में गोमाता के साथ समय व्यतीत कर इस तनाव को दूर करने का सफल प्रयास किया जा रहा है ।
१. ‘काऊ कडलिंग’ (गाय के लाड करना) की यह पद्धति यूरोप में लोकप्रिय हो रही है । इसमें शांत वातावरण में व्यक्ति गाय के पास समय व्यतीत कर अपनी सभी समस्याओं को भूल जाता है ।
२. अमेरिका में इसकी मांग बढ रही है । न्यूयॉर्क में यह सुविधा आरंभ की गई है । इसके लिए लोगों को एक घंटे के लिए ७५ डॉलर (लगभग ५ हजार २०० रुपए) देने पड रहे हैं । वर्तमान में न्यूयॉर्क के ३३ एकड भूमि पर ‘फेले माउंटेन हाउस फॉर्म’ में यह सुविधा दी जा रही है ।
गाय का शांत विचरण लोगों को आरामदायक लगता है । उसके साथ शांत वातावरण में रहना लोगों को अच्छा लगता है ।