स्मृतिदिवस : चैत्र कृ.प. ७ (३१ मार्च)

इंग्लैण्ड में उन्होंने सन १९०० में लंदन के हाईगेट क्षेत्र में एक भव्य घर इंडिया हाउस खरीदा जो राजनीतिक गतिविधियों का केंद्र बना । भाषाभिमानी वीर सावरकर के कहे अनुसार सभी इसे भारत भवन कहने लगे । यहीं पर मैडम कामा, वीर सावरकर, वीरेंद्रनाथ चटोपाध्याय, एस.आर.राना, लाला हरदयाल, मदन लाल ढींगरा और भगत सिंह जैसे क्रांतिकारी जुडे थे । स्वाधीनता आंदोलन के प्रयासों को सबल बनाने हेतु उन्होंने जनवरी १९०५ से इंडियन सोशियोलोजिस्ट नामक मासिक पत्र निकालना प्रारंभ किया और १८ फरवरी, १९०५ को इंडियन होमरूल सोसाइटी की स्थापना इस उद्देश्य से की कि भारतीयों के लिए भारतीयों के द्वारा भारतीयों की सरकार स्थापित हो । बाल गंगाधर तिलक, लाला लाजपत राय, गोपाल कृष्ण गोखले, जैसे नेता इंग्लैंड प्रवास की अवधि में भारत-भवन जाते रहते थे ।