सनातन के आश्रम पर स्थापित किए जानेवाले कलशों का वसंतपंचमी के शुभमुहूर्त पर किया गया विधिवत पूजन !

kalash_pujan
 
   रामनाथी (गोवा) – आगामी आपातकाल में साधकों की रक्षा हो व ब्रह्मांड से आनेवाले देवताआें के स्पंदन साधकों को मिलें, जिससे वे चैतन्यमय हों, इस हेतु महर्षि ने मंत्रशक्ति से प्रभारित तीन कलश भेजे हैं ।
 
वसंतपंचमी के शुभमुहूत पर यहां के सनातन आश्रम में उनकी विधिवत पूजा की गई । इस अवसर पर परात्पर गुरु डॉ. जयंत आठवलेजी ने इन कलशों पर गंधपुष्प चढाकर दर्शन किए । अक्षयतृतीया तक इन कलशों को विधिवत् मंत्रजप से प्रभारित किया जाएगा । तदुपरांत ये कलश आश्रम पर स्थापित किए जाएंगे ।    

Leave a Comment