२७ मई से ८ जून की अवधि में विद्याधिराज सभागार, रामनाथी, गोवा में अष्टम अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन हो रहा है । इस अधिवेशन में सहभागी अधिवक्ता तथा हिन्दुत्वनिष्ठों ने रामनाथी, गोवा के सनातन के आश्रम का अवलोकन कर यहां चल रहे कार्य का परिचय करवा लिया ।
बाईं ओर से सनातन के साधक श्री. रमेश नाईक, श्री. नरेश घरत, बेंगलुरू (कर्नाटक) के अधिवक्ता राजशेखर यलहंका एवं अधिवक्ता दत्तात्रेय देशपांडे को ध्यानमंदिर के विषय में जानकारी देती हुईं सनातन की साधिका श्रीमती मंगला मराठे
बाईं ओर से वाराणसी (उत्तर प्रदेश) की श्रीमती सुनीता गुप्ता तथा अधिवक्ता आनंद गुप्ता को सूक्ष्म-जगत प्रदर्शनी के विषय में जानकारी देते हुए एस्.एस्.आर्.एफ्. के साधक ओजस्वी सेंगर
बाईं ओर से बंगाल के श्री. पृथ्वीराज दत्त, विक्रमदास, नई देहली के अधिवक्ता राजेंद्र वर्मा, बंगाल के अधिवक्ता जोयदीप मुखर्जी, महर्षि अध्यात्म विश्वविद्यालय के संगीत विभाग की कु. तेजल पात्रीकर, बंगाल के अधिवक्ता उदय नारायण चौधरी, धुळे के श्री. राजेंद्र अगरवाल एवं श्रीमती पद्मा अगरवाल
बाईं ओर से कर्नाटक राज्य के बेंगलुरू के अधिवक्ता उमाशंकर मेगुंडी, धारवाड के अधिवक्ता प्रकाशगौडा करकन्नवर, अधिवक्ता अविनाश मसुति, अधिवक्ता मल्लेशप्पा बाहगी, अमरावती के अधिवक्ता चंद्रशेखर डोरले, दनाप्पा गौडा तथा उनका छोटा पुत्र नागेश्वर को सनातन प्रभात नियतकालिकों के विषय में जानकारी देती हुईं सनातन की साधिका मीरा करी
बाईं ओर से गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) के हिन्दुत्वनिष्ठ प्रवीण सिंह, मुंबई के अधिवक्ता प्रसाद संकपाळ तथा गोरखपुर के हिन्दुत्वनिष्ठ श्रवण पटेल को फलकपर चूकें लिखने का महत्त्व तथा सूचनाएं लिखे गए फलक की जानकारी देती हुईं सनातन की साधिका कु. मिल्की अगरवाल
बाईं ओर से नांदेड (महाराष्ट्र) के अधिवक्ता जगदीश हाके, नंदुरबार के अधिवक्ता प्रियदर्शन महाजन, अधिवक्ता प्रीतेश जैन, अधिवक्ता सुशील गवळी, अधिवक्ता अनिलकुमार लोढा तथा नांदेड के सुमित तोष्णीवाल को ध्यानमंदिर की जानकारी देती हुईं साधिका श्रीमती सारिका अय्या
बाईं ओर से साधक श्री. सुदर्शन गुप्ता, मुंबई के उद्योगपति हेमप्रकाश चव्हाण, नई देहली के उद्योगपति श्री. संजय सेठी को स्वागतकक्ष में संत भक्तराज महाराज के विषय में जानकारी देते हुए एस्.एस्.आर्.एफ.के साधक श्री. ओजस्वी सेंगर
बाईं ओर से मंगलुरू के उद्योगपति एम्.पी. दिनेश, दक्षिण कन्नड, कर्नाटक के मुकांबिका देवस्थान के न्यासी श्री. मधुसूदन अय्यर एवं नांदेड (महाराष्ट्र) के श्री. गणेश महाजन को स्वागतकक्ष में सनातन के प्रेरणास्रोत संत भक्तराज महाराज के विषय में जानकारी देते हुए सनातन के साधक श्री. अमोल हंबर्डे
बाईं ओर से भिलाई, छत्तीसगढ के श्री. कुंतेलाल साहू, बंगाल के महाभारत संघ के श्री. मुरारी हाजरा, श्री. गौतम हाजकर, भिलाई, छत्तीसगढ के श्री. प्रदीप साहू, बंगाल के महाभारत संघ के श्री. बिष्णुपाद सरकार एवं भिलाई, छत्तीसगढ के श्री. हेमलाल साहू को ध्यानमंदिर की जानकारी देती हुईं सनातन की साधिका श्रीमती मंगला मराठे
बाईं ओर से कोरबा छत्तीसगढ के आदित्यसिंह राजपूत; बालोद, छत्तीसगढ के शिवसेना के नारायरण सोनवानी; शिवसेना, बालोद के जिलाध्यक्ष श्री. रोहितकुमार साहू तथा नवापारा, छत्तीसगढ के गायत्री परिवार के आनंद श्रीवास्तव को सनातन प्रभात नियतकालिकों की जानकारी देती हुईं सनातन की साधिका कु. मिल्की अगरवाल
बाईं ओर से तेलंगना (भाग्यनगर) के श्री. सुशीलकुमार अगरवाल एवं श्री. अशोक अगरवाल को साधकों द्वारा लिखी गई चूकों के फलक के विषय में जानकारी देते हुए एस्.एस्.आर्.एफ. के साधक श्री. ओजस्वी सेंगर
धारवाड, कर्नाटक की मैत्री महिला मंडल की अध्यक्ष प्रा. (श्रीमती) सरला भंडागे को आश्रम के फर्शपर अंकित ॐ दिखाती हुईं सनातन की साधिका मीरा करी (बाईं ओर)
स्रोत : दैनिक सनातन प्रभात