पुणे, २१ मार्च : धूलिवंदन एवं रंगपंचमी के दिन रंगों में रंगे हुए युवक-युवतियों द्वारा पानी में उतर जाने से जलाशय के होनेवाले प्रदूषण को रोकने हेतु हिन्दू जनजागृति समिति एवं अन्य समविचारी संगठनों की ओर से २१ मार्च को खडकवाला जलाशय रक्षा अभियान चलाया गया । इस अभियान के अंतर्गत समिति के कार्यकर्ता मानवीय शृंखला बनाकर जलाशय के आसपास खडे थे । इन कार्यकर्ताओं ने हाथ में होली एवं रंगपंचमी का धर्मशास्त्र विशद करनेवाले तथा पर्यावरण की रक्षा का संदेश देनेवाले उद्बोधक फलक पकडे थे । प्रतिष्ठान ‘कमिन्स इंडिया’ के कर्मचारी भी इस अभियान में सहभागी थे । विगत १६ वर्षों के अनुसार इस वर्ष भी यह अभियान १०० प्रतिशत सफल रहा । इस अभियान के अंतर्गत रंगों से रंगे युवक-युवतियों को पानी में उतरने हेतु प्रतिबंधित किए जाने से अनेक लोगों ने इस उपक्रम की प्रशंसा की । पुलिस प्रशासन का भी इस अभियान को अच्छा सहयोग प्राप्त हुआ । त्योहार और उत्सवों में प्रवेशित अप्रिय घटनाएं रोकी जाएं, इस उद्देश्य से हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से प्रतिवर्ष व्यापक स्तरपर जनजागृति अभियान चलाया जाता है ।
रंगपंचमी के दिन अर्थात २५ मार्च को भी इसी प्रकार का अभियान का आयोजन
इसी प्रकार से रंगपंचमी के दिन अर्थात २५ मार्च २०१९ को भी सुबह ८ से सायंकाल ७ बजे की अवधि में यह अभियान चलाया जाएगा ।
इस अभियान का यह १७वां वर्ष है तथा हिन्दू जनजागृति समिति एवं सनातन संस्था की ओर से विगत १६ वर्षों से राष्ट्रीय संपत्ति का संवधर्न तथा पर्यावरण की रक्षा हेतु यह अभियान सफलतापूर्व चलाया जा रहा है । समिति की ओर से की जा रही निरंतर जनजागृति के कारण तथा उद्बोधक अभियानों के कारण इस अवधि में होनेवाली अप्रिय घटनाओं पर बडी मात्रा में रोक लगी है ।