कालीदास जयंती के अवसर पर हस्तशिल्प मेले में सनातन संस्था द्वारा ग्रंथ-प्रदर्शनी का आयोजन !

उज्जैन (म.प्र.) – यहां कालीदास एकेडमी में २२ नवंबर से १ दिसंबर २०१५ की कालावधि में कालीदास जयंती के अवसर पर हस्तशिल्प मेले का आयोजन किया गया । इसमें सनातन संस्था द्वारा ग्रंथ तथा धर्मशिक्षा फ्लेक्स की प्रदर्शनी लगाई गई । इसमें धर्माभिमानी सर्वश्री अरविंद जैन, भरत पोडवाल, अखिलेश उपाध्याय एवं श्रीमती रुचिका चौहान का सहयोग प्राप्त हुआ । प्रदर्शनी को १५०० से अधिक जिज्ञासुआें ने भेंट दी ।

 

मान्यवरों की प्रतिक्रियाएं

१. श्री. पंकज अटल, विद्यालय संचालक :सनातन के ग्रंथों में हिन्दू संस्कृति संबंधी अमूल्य ज्ञान है, इसलिए ये प्रत्येक विद्यालय में उपलब्ध होने चाहिए ।

२. श्री. व श्रीमती रायकवार, व्याख्याता : मैं सनातन धर्म की शिक्षा देनेवाले ग्रंथ ढूंढ रहा था । अब मेरा शोध समाप्त हुआ ।

३. डॉ. यादव, फिजीशियन : भारतीय संस्कृति एवं परंपरा का दर्शन करवानेवाली यह ग्रंथ-प्रदर्शनी है ।

Leave a Comment