सनातन संस्था के असमिया भाषा के ‘धर्मशिक्षा फलक’ ग्रंथ का लोकार्पण !

सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से
आचार्य महामंडलेश्‍वर अनंत श्री विभूषित स्वामी अवधेशानंदगिरीजी महाराज से सदिच्छा भेंट !

प्रयागराज (कुंभनगरी) : १५ फरवरी को हिन्दू जनजागृति समिति एवं सनातन संस्था की ओर से जुना अखाडे के आचार्य महामंडलेश्‍वर अनंत श्री विभूषित स्वामी अवधेशानंदगिरीजी महाराज से सदिच्छा भेंट की गई । इस अवसरपर समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु (डॉ.) चारुदत्त पिंगळेजी ने महाराज को शॉल और ‘अध्यात्म विश्‍वविद्यालय’ ग्रंथ भेंट कर सम्मानित किया । इस अवसरपर सनातन संस्था के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. चेतन राजहंस उपस्थित थे । इस अवसरपर महाराजजी को रामनाथी, गोवा के सनातन आश्रम के अवलोकन का निमंत्रण दिया गया । उसपर महाराज ने कहा, ‘‘सनातन संस्था धर्म का असाधारण कार्य कर रही है । मेरे गोवा भ्रमण में निश्‍चितरूप से आपके आश्रम के अवलोकन हेतु आऊंगा ।’’ महाराज ने भी सद्गुरु (डॉ.) चारुदत्त पिंगळेजी के गले में माला डालकर सम्मानित किया ।

सनातन संस्था द्वारा प्रकाशित असमिया भाषा के ‘धर्मशिक्षा फलक’ ग्रंथ का लोकार्पण !

इस अवसरपर आचार्य महामंडलेश्‍वर अनंत श्री विभूषित स्वामी अवधेशानंदगिरीजी महाराज के शुभहस्तों सनातन द्वारा प्रकाशित असमिया भाषा के ‘धर्मशिक्षा फलक’ ग्रंथ का लोकार्पण किया गया ।

Leave a Comment