प्रयागराज (कुंभनगरी) : सनातन संस्था अन्य संगठनों को अपने साथ लेकर हिन्दू राष्ट्र स्थापना हेतु समर्पित भाव से कार्य कर रही है । विशेष पुलिस अधीक्षक तथा ब्राह्मण एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री. जुगलकिशोर तिवरी ने १९ फरवरी को ऐसा प्रतिपादित किया । सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा आयोजित ग्रंथ एवं धर्मशिक्षा फलक प्रदर्शनी के अवलोकन के पश्चात वे ऐसा बोल रहे थे । इस अवसरपर उनके साथ भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी कृष्णकुमार सिंह भी उपस्थित थे ।
इस अवसरपर हिन्दू जनजागृति समिति के उत्तर-पूर्व भारत मार्गदर्शक पू. नीलेश सिंगबाळजी, सनातन संस्था के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. चेतन राजहंस, सनातन संस्था के धर्मप्रसारक श्री. अभय वर्तक उपस्थित थे । श्री. जुगलकिशोर तिवारी ने आगे कहा, ‘‘सनातन संस्था के संस्थापक परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी ने व्यक्ति के जन्म से लेकर मृत्यतक उसपर कौन से संस्कार किए जाने चाहिएं, यह वैज्ञानिक पद्धति से बताया है । यहां के सभी ग्रंथ जीवनोपयोगी ग्रंथ हैं । सभी अभिभावकों को स्वयं इन ग्रंथों का अध्ययन कर अपने बच्चों को भी अध्ययन हेतु देने चाहिएं, तभी राष्ट्र की नई पीढी का निर्माण होगा । इस राष्ट्र में जितने भी संवेदनशील लोग हैं और जो स्वयं को हिन्दू कहलाने में गौरव प्रतीत करते हैं, ऐसे सभी को तन-मन-धन के साथ सनातन संस्था के उपक्रमों में सहायता देनी चाहिए ।’’