सनातन संस्था ने लगाया हुआ धर्मजागृती का वटवृक्ष, भविष्य में कल्पवृक्ष बनेगा ! – आचार्य महामंडलेश्‍वर श्री स्वामी राधाप्रसाद देव जू महाराज, वृंदावन, उत्तरप्रदेश

आचार्य महामंडलेश्वर श्री स्वामी राधाप्रसाद देव जू महाराज (बाईं ओर ) के धर्मशिक्षा फलक प्रदर्शनी दिखाते हुए श्री. सुनील घनवट

प्रयागराज (कुंभनगरी, उत्तर प्रदेश) : इस प्रदर्शनी मुझे साक्षात् श्रीरामजी एवं श्रीकृष्णजी के दर्शन हुए हैं । सनातन संस्था द्वारा लगाए गया यह वटवृक्ष भविष्य में कल्पवृक्ष बनेगा । उत्तर प्रदेश के वृंदावन के श्री स्वामी हरिदास पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर श्री स्वामी राधाप्रसाद देव जू महाराज ने ऐसा प्रतिपादित किया । कुंभनगरी में सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा आयोजित ग्रंथ एवं धर्मशिक्षा फलक प्रदर्शनी के अवलोकन के पश्चात वे ऐसा बोल रहे थे । इस अवसरपर सनातन संस्था के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. चेतन राजहंस ने उन्हें माल्यार्पण कर सम्मानित किया । इस समय हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र तथा छत्तीसगढ राज्यों के संगठक श्री. सुनील घनवट भी उपस्थित थे ।

आचार्य महामंडलेश्वर श्री स्वामी राधाप्रसाद देव जू महाराज ने आगे कहा कि हमें जो कार्य करना चाहिए, उस कार्य को सनातन संस्था कर रही है । इस प्रदर्शनी के माध्यम से भारतीय संस्कृति का दर्शन कराया गया है । सभी महामंडलेश्वर, पीठाधीश्वर एवं भागवताचार्याें से मैं यह अनुरोध करता हूं कि उन्हें अब अपने छायाचित्र लगाना बंद कर इस प्रदर्शनी का आयोजन करना चाहिए; क्योंकि हम सुधर गए, तभी देश सुधरेगा । मेरी जहां आवश्यकता पडेगी, वहां मैं आपके साथ रहूंगा ।

 

Leave a Comment