देहली – यहां के प्रगति मैदान में ५ से १३ जनवरी २०१९ के बीच हुए विश्व पुस्तक मेले में सनातन संस्था द्वारा आध्यात्मिक ग्रंथों की प्रदर्शनी लगाईं गई ।
सनातन द्वारा प्रकाशित ग्रंथ अध्यात्म, राष्ट्र्ररक्षा, धर्म, साधना, धार्मिक कृतियां, आचार पालन, बालसंस्कार, आयुर्वेद इत्यादि ३११ ग्रंथों की १७ भाषाओं में ७४ लाख ७७ हजार से अधिक प्रतियां प्रकाशित हो चुकी हैं । ग्रंथ-प्रदर्शनी में सनातन की शास्त्रीय परिभाषा में लिखी अद्भुत और अद्वितीय ग्रंथसंपदा का लाभ सहस्त्रों जिज्ञासुओं ने लिया और इस प्रदर्शनी को उत्तम प्रतिसाद मिला ।
क्षणिकाएं –
१. दूरदर्शन, लोकसभा टी वी, अमर उजाला इत्यादि दूरचित्रवाहिनियों ने सनातन संस्था की ग्रंथ प्रदर्शनी की प्रस्तुति देखकर वहां का छायाचित्रांकन किया ।
२. कई जिज्ञासुओं ने कि इन ग्रंथों में आध्यात्मिक ज्ञान वैज्ञानिक परिभाषा में दिया गया है । इससे साधना करने की प्रेरणा मिलती है ।
३. इस विश्व पुस्तक मेले में सनातन संस्था की कु. कृतिका खत्री ने गोवा की राज्यपाल, श्रीमती मृदुला सिन्हाजी से भेंट की ।
४. विविध संतों ने भी इस ग्रंथ प्रदर्शनी पर भेंट देकर सनातन संस्था के कार्य को सराहा और इस कार्य में मदद करने की इच्छा व्यक्त की ।
स्रोत : दैनिक सनातन प्रभात