हम सनातन की सात्त्विक उत्पादनों का ऑनलाईन क्रय करेंगे ! – विदेश के श्रद्धालुओं की प्रतिक्रिया

सनातन की उत्पादनी विक्रय करने के लिए विदेशी श्रद्धालुओं ने लगातार दी ग्रंथप्रदर्शनी को भेंट !

विदेश के श्रद्धालुओं ने की सनातन की उत्पादनी विक्रय करने के लिए भीड

प्रयागराज (कुंभनगरी) : हालही में जर्मनी, इटली तथा अंग्लैंड देशों के श्रद्धालुओ ने कुंभ मेले में सनातन की ग्रंथ प्रदर्शनी को भेंट दी । उस समय उन्होंने सनातन तथा हिन्दू जनजागृति समिति के ग्रंथ तथा सनातन के सात्त्विक उत्पादनों की जानकारी प्राप्त की । ग्रंथप्रदर्शनी तथा उत्पादनी अधिक अच्छे प्रतीत होने के कारण लगातार २-३ दिन विदेश के कुछ श्रद्धालु प्रदर्शनी के स्थल पर आकर उत्पादनों का क्रय कर रहे थे ।

विदेश के कुछ श्रद्धालुओं ने सनातन का भीमसेनी कपूर तथा इत्र हाथ में लेकर उसका सुगंध लेकर परीक्षण किया । उस समय उन्हें कुछ उत्पादनं अधिक अच्छे प्रतीत हुए । तत्पश्चात् अधिकांश श्रद्धालुओं ने कपूर, अष्टगंध, दंतमंजन के साथ अन्य उत्पादनों का क्रय किया । साथ ही विदेश के श्रद्धालुओं ने सनातन के साधकों के पास यह प्रतिक्रिया भी व्यक्त की कि, ‘हमारे पास अत्यल्प समय रहने के कारण हम शीघ्र ही मायदेश लौटनेवाले हैं । साथ ही हमारे पास साहित्य भी अधिक होने के कारण सनातन के सभी उत्पादनों का हम क्रय नहीं कर सकते । अतः हम उत्पादनं तथा ग्रंथों की ऑनलाईन मांग कर सनातन के उत्पादनों का क्रय करेंगे ।’

हम गोवा के सनातन आश्रम को भेंट देंगे ! – जर्मनी, इटली तथा अंग्लैंड के श्रद्धालु

जर्मनी के ताजांना लिसैक, इटली के ओरिया के रेवाजी तथा लंडन (अंग्लैंड) की अलका जोशी इन श्रद्धालुओं को सनातन की ग्रंथप्रदर्शनी तथा प्रदर्शनी के ‘एस्.एस्.आर्.एफ्.’की (‘स्पिरिच्युअल सायन्स रिसर्च फाऊंडेशन’ की) चलचित्र (वीडियो) अधिक अच्छी लगी । उस समय उन तीनों ने बताया कि, ‘गोवा के सनातन के आश्रम को भेंट देकर अध्यात्म की सभी जानकारी प्राप्त करेंगे तथा ‘एस्.एस्.आर्.एफ्.’ से संपर्क करेंगे ।’

Leave a Comment