प्रयागराज (कुंभनगरी) : २८ जनवरी को अखिल भारतीय श्री पंच दिगंबर अग्नि अखाडा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महंत कृष्णदास महाराज ने सनातन की ग्रंथप्रदर्शनी को भेंट दी । उस समय उन्होंने यह प्रतिपादित किया कि, ‘‘सनातन की ग्रंथप्रदर्शनी अत्यंत अच्छी है । इस प्रकार की प्रदर्शनी आयोजित की करने से अध्यात्मप्रसार होगा, साथ ही देश में धीरे-धीरे धर्मजागृति भी होगी । विश्व में हिन्दु राष्ट्र की स्थापना करने के लिए इस प्रकार की प्रदर्शनी आयोजित कर तुम हिन्दुओं को जागृत करने का कार्य कर रहे हो । तुम्हारा यह कार्य अत्यंत अच्छा है । मैं भी तुम्हें सहकार्य करूंगा ।’’
उस समय हिन्दू जनजागृति समिति के उत्तरप्रदेश तथा बिहार राज्यों के समन्वयक श्री. विश्वनाथ कुलकर्णी ने श्री महंत कृष्णदास को
ग्रंथप्रदर्शनी की जानकारी दी । तत्पश्चात् सद्गुरु (डॉ.) चारुदत्त पिंगळे ने महाराज का आदर कर उन्हें ‘हिन्दू राष्ट्र क्यों आवश्यक है ?’
यह हिन्दू जनजागृति समिति का ग्रंथ भेंट दिया ।