सनातन के गोरक्षण एवं गोसंवर्धन ग्रंथमाला का आगामी ग्रंथ

पंचगव्योंसे उत्पाद बनाएं !

(औषधियां, सौंदर्यप्रसाधन तथा गृह एवं कृषि उपयोगी उत्पाद)

* ६० से अधिक औषधियां, सौंदर्यप्रसाधन तथा गृह एवं कृषि उपयुक्त उत्पादों की निर्मिति का सुगम मार्गदर्शन !

* ४५ रंगीन छायाचित्रों द्वारा उत्पाद-निर्मिति के लिए आवश्यक उपकरण, खनिज एवं वनस्पति का सुयोग्य परिचय !

* उत्पाद-निर्मिति के लिए आवश्यक ५४ औषधि वनस्पतियों के रोपण संबंधी मार्गदर्शन !

उत्पादों की निर्मिति से घर आएगी लक्ष्मी ।
होगी धर्मसेवा और गोरक्षा भी ॥

लेखक : गव्यसिद्धाचार्य निरंजन वर्मा, संस्थापक, महर्षि वाग्भट्ट गोशाला, कांचीपुरम्, तमिलनाडु.
संकलनकर्ता : वैद्य मेघराज माधव पराडकर, अध्यात्म विश्‍वविद्यालय, गोवा.

 

Leave a Comment