रामनाथी (गोवा) के सनातन आश्रम में
‘द्वितीय राष्ट्रीय प्रसिद्धि शिविर’ भावपूर्ण वातावरण में संपन्न
रामनाथी (गोवा) – सनातन संस्था के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. चेतन राजहंस ने कहा, ‘परात्पर गुरु डॉ. जयंत आठवलेजी को अपेक्षित हिन्दू राष्ट्र के कार्य में वैचारिक परिवर्तन का महत्त्वपूर्ण कार्य प्रसिद्धि के माध्यम से हो रहा है । इसके कारण हिन्दू राष्ट्र की स्थापना की वैचारिक लडाई में प्रसिद्धि का योगदान महत्त्वपूर्ण है । यह योगदान देते हुए साधना के स्तर पर भी प्रयत्न करने आवश्यक हैं ।’ ६३ प्रतिशत आध्यात्मिक स्तर प्राप्त श्री. चेतन राजहंस १८ से २० दिसंबर के बीच सनातन आश्रम, रामनाथी मेें हो रहे द्वितीय राष्ट्रीय प्रसिद्धि शिविर में ‘हिन्दू राष्ट्र की स्थापना की प्रभावी प्रसिद्धि की आवश्यकता और साधना’, विषय पर मार्गदर्शन करते हुए बोल रहे थे । इस समय व्यासपीठ पर हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र राज्य प्रवक्ता श्री. अरविंद पानसरे और सनातन अध्ययन केंद्र के समन्वयक श्री. संदीप शिंदे उपस्थित थे । इस शिविर के लिए गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक और तेलंगाना, इन राज्यों से ३५ शिविरार्थी सहभागी हुए । संगणकीय प्रणाली द्वारा इस शिविर का लाभ उत्तर भारत, महाराष्ट्र, तथा केरल राज्य के शिविरार्थियों ने भी लिया ।
स्रोत : दैनिक सनातन प्रभात