दत्त जयंती के निमित्त मध्यप्रदेश में सनातन संस्था की ओर से प्रदर्शनी और ग्रंथ विक्रयकेंद्र का आयोजन !

दत्त जयंती के निमित्त सनातन संस्था
की ओर से अनेक स्थानों पर अध्यात्मप्रसार !

‘देवनागरी लिपि के अक्षर और अंक लिखने की सात्त्विक पद्धति’, यह बही देखते हुए लडके

इंदौर (म.प्र.) – दत्त जयंती के निमित्त बांगर के श्री दत्त पादुका मंदिर; वैशालीनगर, इंदौर के केशवानंद आश्रम ट्रस्ट के दत्त मंदिर और भोपाल के दत्तमंदिर में सनातन संस्था द्वारा प्रकाशित विविध विषयों के अनमोल ग्रंथों और सात्त्विक पूजासामग्री का वितरण कक्ष लगाकर अध्यात्मप्रचार किया गया । उस समय, ‘दत्तात्रेय की उपासना कैसे करें ?’ इस विषय के पत्रक भी बांटे गए । बांगर में, देवालय दर्शन, साधना, धर्माचरण के विषय में मार्गदर्शक फ्लेक्स-फलकों की प्रदर्शनी लगाई गई थी । यह प्रदर्शनी कक्ष आरंभ करने के लिए प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मंदिर के श्री. दत्ताप्रसाद कुलकर्णी महाराज, श्री. पंकज शर्मा ने सहयोग दिया । उसी प्रकार, इंदौर में ग्रंथ प्रदर्शनी लगाने के लिए श्री. कोरान्ने महाराज ने सहयोग किया ।

Leave a Comment