इस अवसरपर सनातन संस्था के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. चेतन राजहंस ने उपस्थित महंतों को ‘सनातन पंचांग २०१९’ के एप के विषय में जानकारी देते हुए कहा, ‘‘यह एप विविध भाषाओ में उपलब्ध है तथा उसमें त्योहार-व्रत, मुहूरत, आयुर्वेद, चिकित्सापद्धती, अध्यात्म, धर्मशिक्षा, राष्ट्र एवं धर्मरक्षा, धर्मज्ञान देनेवाली ध्वनिचित्रचक्रिकाएं, हिन्दू राष्ट्र क्यों चाहिए ? तथा सनातन की ग्रंथसंपदा आदि के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई है ।’’ उसपर महंत नरेंद्रगिरी महाराज एवं श्रीहरिगिरीजी महाराज ने प्रशंसा करते हुए कहा,‘‘सनातन संस्था बहुत अच्छा कार्य कर रही है ।’’ इस समय सनातन संस्था की ओर से पहले महंत नरेंद्रगिरी महाराज एवं महंत महेश्वरदासजी महाराज को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया ।