‘दिगंबर’, ‘निर्वाणी’ तथा ‘निर्मोही’ इन वैष्णव आखोडों के ध्वजारोहण के समय सनातन संस्था द्वारा संतों का स्वागत !

प्रयागराज कुंभपर्व में गूंजा ‘जयतु जयतु हिन्दू राष्ट्रम्’ का उद्घोष !

आखाडों के बाहर कपडे के फलक लेकर आखाडों के महात्माओ का स्वागत करते हुए सनातन संस्था के साधक

प्रयागराज (कुंभनगरी) : ५ जनवरी को कुंभक्षेत्रपर श्री पंच दिगंबर अनी आखाडा, श्री पंच रामान्दीय निर्वाणी आखाडा तथा श्री पंच रामान्दीय निर्मोही आखाडा इन ३ प्रमुख वैष्णव आखाडों का ध्वजारोहण समारोह भावपूर्ण एवं उत्साह के साथ संपन्न हुआ । इस अवरसरपर सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से हाथ में स्वागत के फलक पकडकर आखाडे में आनेवाले संत, महात्मा, साधु एवं श्रद्धालुओ का भावपूर्ण स्वागत किया गया । इस अवसरपर ‘प्रभु श्रीरामचंद्र की जय’, ‘बजरंगबली हनुमान की जय’ घोषणाओ सहित ‘जयतु जयतु हिन्दू राष्ट्रम्’ का भी उद्घोष किया गया । इस अवसरपर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नमस्कार कर इसका अनुमोदन किया । इस समय उपस्थित श्रद्धालुओ ने भी इसका प्रत्युत्तर करते हुए घोषणाएं कीं ।

इस ध्वजारोहण समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अखिल भारतीय आखाडा परिषद के महंत नरेंद्रगिरीजी महाराज, जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी हंसदेवाचार्य महाराज, श्री महंत कृष्णदासजी महाराज, श्री महंत रामकिशनजी महाराज, श्री वैष्णोदासजी महाराज, श्री महंत धमरदासजी महाराज तथा अन्य प्रमुख संत-महात्मा उपस्थित थे । इसके साथ ही हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक तथा उत्तर एवं पश्‍चिम भारत प्रसारसेवक सद्गुरु (डॉ.) चारुदत्त पिंगळेजी, सनातन संस्था के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. चेतन राजहंस, हिन्दू जनजागृति समिति के बिहार एवं उत्तर प्रदेश राज्यों के समन्वयक श्री. आनंद जाखोटिया तथा समिति के महाराष्ट्र राज्य प्रवक्ता श्री. अरविंद पानसरे उपस्थित थे ।

सुबह १०.३० बजे ध्वजारोहण का प्रारंभ हुआ । वैष्णव आखाडों का ध्वजारोहण संपन्न होनेपर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाजू में स्थित शैव आखाडा श्री पंच दशनाम आवाहन आखाडे से मिलने गए । वहां भी सनातन संस्था के साधकों ने हाथ में फलक पकडकर संत और श्रद्धालुओ का स्वागत किया तथा उत्स्फूर्त घोषणाएं भी कीं ।

(विशेष प्रतिनिधी श्री. अरविंद पानसरे)
स्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Comment