वाराणसी (उत्तरप्रदेश) – हिन्दूू जनजागृति समिति द्वारा आयोजित ‘उत्तर एवं पूर्वोत्तर भारत हिन्दू अधिवेशन’ में प.पू. रामबालकदास महात्यागी महाराजजी के करकमलों द्वारा सनातन के हिन्दी भाषा के ‘सनातन एंड्रॉइड पंचांग २०१९’ का लोकार्पण किया गया । एंड्रॉइड पंचांग में दिनदर्शिका के साथ ही, मुहूर्त, पंचांग, त्योहार-व्रत, आयुर्वेद, अध्यात्म, अन्य स्वरूप में जानकारी नए रूप में दी गई है । ‘सनातन पंचांग २०१९’ इस नाम से निःशुल्क ‘एंड्रॉइड एप्लिकेशन’ सभी के लिए ‘गूगल प्ले स्टोर’ पर उपलब्ध की गई है । इसमें दिनदर्शिका, मुहूर्त और पंचांग के साथ ही त्योहार, व्रत, आयुर्वेद, उपचार-पद्धति, अध्यात्म, धर्मशिक्षा आदि पर विशेष लेख उपलब्ध हैं । अब इस एप पर अभी धर्मशिक्षा के विविध वीडियो भी देखे जा सकते हैं ।