प्रयाग में आरंभ हो रहे कुंभ मेले के पावन अवसर पर सनातन संस्था तथा हिन्दू जनजागृति समिति ने संयुक्तरूप से धर्मशिक्षा, धर्मरक्षा तथा धर्मजागृति करने हेतु विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया है । हिन्दुओं को धर्मशिक्षा प्रदान कर, उनमें हिन्दू धर्म के प्रति अभिमान जागृत करना तथा सभी हिन्दुओं को हिन्दू राष्ट्र की स्थापना हेतु संगठित करना, इस उद्देश्य से सनातन संस्था तथा हिन्दू जनजागृति समिति कार्यरत है ।
प्रदर्शनी में प्रस्तुत किए जानेवाले विषय
१. सात्त्विक ग्रंथ तथा धर्मशिक्षा फलकों की प्रदर्शनी –
इसमें धर्मशिक्षा देने हेतु हिन्दू धर्म में बताए गए धार्मिक कृत्यों का महत्त्व तथा उनसे संबंधित अध्यात्मशास्त्रीय जानकारी, त्यौहारोंका महत्त्व तथा उन्हें किस प्रकार मनाना चाहिए, आचारधर्म, विवाहविधि, ईश्वरप्राप्ति हेतु साधना आदि विषयों पर जानकारी दी गई है ।
२. धर्मरक्षा से संबंधित प्रदर्शनी –
इसमें गोरक्षा, गंगा जैसी पवित्र नदियों की पवित्रता बनाए रखना, हिन्दुओं का धर्मपरिवर्तन आदि विषयों पर जानकारी दी गई है ।
३. राष्ट्ररक्षा से संबंधित प्रदर्शनी –
इसमें आपातकालीन परिस्थिति में सहायता करना, राष्ट्रध्वज का सम्मान आदि विषयों पर जानकारी दी गई है ।
४. ‘पाश्चात्य संस्कृति के अंधानुकरण से होनेवाले दुष्परिणाम तथा हिन्दू धर्म की महानता’ इस विषय पर आधारित प्रदर्शनी
५. भारत का प्राचीन गौरवशाली इतिहास तथा स्वतंत्रतासेनानी इन विषयों पर प्रकाश डालनेवाली प्रदर्शनी
६. देश के उज्जवल भविष्य के लिए आवश्यक सुसंस्कारित तथा आदर्श पीढी के निर्माण हेतु प्रदर्शनी