लासलगांव (नासिक) में राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन
लासलगांव (जनपद नासिक, महाराष्ट्र) : यहां आयोजित राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन के माध्यम से पाश्चात्य भोगवाद को बल प्रदान करनेवाले, हिन्दू संस्कृति के लिए घातक तथा युवक-युवतियों को नशे के अंधकार में ढकेलनेवाले सनबर्न फेस्टिवल का तथा हिन्दुत्वनिष्ठों को झूठे आरोपों में फंसाने के षड्यंत्र का विरोध किया गया ।
लासलगांव (जनपद नासिक) में हाल ही में किए गए राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन में सहभागी होकर अपना विरोध दर्शाया । विविध हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के ३० से भी अधिक कार्यकर्ता तथा पदाधिकारियों ने भाग लेकर इस आंदोलन में भाग लिया । इस आंदोलन के एक वक्ता श्री. शशिधर जोशी ने कहा कि डॉ. दाभोलकर, कॉ. पानसरे, कलबुर्गी तथा गौरी लंकेश जैसे आधुनिकतावादियों की हत्याआें के प्रकरण में विविध हिन्दुत्वनिष्ठों को बंदी बनाकर सनातन संस्था, हिन्दू जनजागृति समिति तथा अन्य हिन्दुत्वनिष्ठों को किसी भी मार्ग से फंसाने के षड्यंत्र रचे जा रहे हैं, जिसकी हम निंदा करते हैं । इसके साथ ही शबरीमला मंदिर की सहस्रों वर्ष पुरानी धर्मपरंपरा की रक्षा हेतु संसद तुरंत कानून बनाएं तथा इस धर्मपरंपरा की रक्षा हेतु आंदोलन चलानेवाले सहस्रों भक्तों के विरुद्ध प्रविष्ट अपराध भी तुरंत वापस लेने की मांग भी की गई ।