‘सनातन संस्था विगत २६ वर्षों से मराठी भाषा की रक्षा एवं संवर्धन करना, स्वतंत्रतासेनानियों का सम्मान करना, पाश्चात्त्य संस्कृति का विरोध करना, हिन्दुओं के धर्मांतरण का विरोध करना, मंदिरों की पवित्रता को टिकाए रखकर मंदिरों की रक्षा करना आदि कार्यों में निरंतर क्रियाशील है । सनातन संस्था गोवा की संस्कृति के लिए पूरक कार्य कर रहे हैं । हिन्दू धर्माचरण करें, हिन्दू संस्कृति का पालन करें और हिन्दू राष्ट्र की स्थापना करें आदि हिन्दुओं के हित के लिए सनातन संस्था परिश्रम कर रही है । सनातन का कार्य दीपस्तंभ के समान तथा सभी के लिए प्रेरणादायी है । सनातन संस्था के संस्थापक परात्पर गुुरु डॉ. आठवलेजी का हिन्दू राष्ट्र का लक्ष्य पूर्ण होकर रहेगा तथा सनातन का धर्मप्रसार का कार्य बढने से विरोधियों द्वारा उसका विरोध किया जाना स्वाभविक ही है । सनातन संस्थापर प्रतिबंध की मांग करना, एक षड्यंत्र है । सनातन के विषय मे झूठे समाचार प्रकाशित कर सनातन संस्था को अपकीर्त किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण बात है । सनातन को अपकीर्त करनेवाले स्वार्थी और हिन्दुद्वेषी हैं । भले ही असत्य की धूळ उड रही हो; परंतु सच्चाई कभी छिपी नहीं रहेगी ।’
– श्री. चंद्रकांत (भाई) पंडित, अध्यक्ष, गोमंतक मंदिर एवं धार्मिक संस्था महासंघ