बदायूं (उत्तर प्रदेश) – यहां के प्राथमिक विद्यालय, नगला सर्कि के प्रांगण में सुबह ६ बजे प्रतिदिन रामायण का पाठ करनेवाले श्री. भगवान सिंह जी को सनातन संस्था की साधिका श्रीमती माधुरी चौहान ने सनातन संस्था के कार्य एवं उद्देश्य की जानकारी दी । श्री. भगवान सिंह जी ने उन्हें प्रतिदिन रामायण प्रारम्भ होने से पूर्व १० मिनट सनातन संस्था द्वारा बताए गए शास्त्र की जानकारी देने की अनुमति दी । श्रीमती माधुरी चौहान संस्था द्वारा त्योहार मनाने की उचित पद्धति, सनातन प्रभात पत्रिका में छप कर आने वाले परात्पर गुरु डॉ. जयंत आठवले जी के ओजस्वी विचार, गो रक्षा का महत्व इन विषयों पर प्रतिदिन जानकारी दे रही हैं । वहां उपस्थित सभी को ये विषय बहुत अच्छे लग रहे हैं और वो रुचि से सुनते हैं ।
संदर्भ : दैनिक सनातन प्रभात