(प्रस्तुत चित्र किसी की धार्मिक भावनाआें को आहत करने के लिए नहीं, अपितु वास्तविक स्थिति ध्यान में आने के लिए प्रकाशित किया गया है ! – संपादक)
बेळगाव (कर्नाटक) : ‘हैगो’ ऑनलाईन गेम (खेल) का एप्लिकेशन है । इसपर एक ही समय ३ लाख से भी अधिक ग्राहक जुडे होते हैं । सनातन के साधक श्री. प्रसाद हळदणकर को इस एप्लिकेशन खोलनेपर उसपर श्री दुर्गादेवी का अनादर करनेवाला चित्र रखे जाने की बात ध्यान में आई । यही अनादर करनेवाला चित्र फेसबुक पृष्ठपर भी था । श्री. प्रसाद हळदणकर ने यह बात ध्यान में आनेपर उन्होंने इस विषय में ‘हैगो’ प्रतिष्ठान को सूचित किया । उसपर उस प्रतिष्ठान ने श्री. हळदणकर को सूचित करते हुए कहा, ‘‘हमें यह सूचित करने के लिए धन्यवाद ! हम इस विषय में उचित कार्यवाही करेंगे । उसके पश्चात हैगो ने संबंधित अनादर करनेवाले इस चित्र को अपने एप्लिकेशन से हटा दिया ।