
बेंगलुरू : यहां के राजराजेश्वरी नगर में ३० सितंबर को ‘प्रथम कन्नड साहित्य सम्मेलन’ आयोजित किया गया था । इस सम्मेलन में सनातन संस्था की ओर से ग्रंथप्रदर्शनी लगाई गई । इस अवसरपर सम्मेलन का अध्यक्षस्थान भूषानेवाले चलचित्र निर्देशक तथा अभिनेता श्री. सुुुचेंद्र प्रसाद ने सनातन के साधकों को स्मरणिका भेंट कर उन्हें सम्मानित किया । इस अवसरपर सनातन के साधक सर्वश्री मंजुनाथ यडीयुर, मनु कुमार तथा सुनील उपस्थित थे ।