रामनाथी (गोवा) : भादरा (हनुमानगढ, राजस्थान) के ‘अखिल भारतवर्षीय धर्मसंघ एवं करपात्री फाऊंडेशन’ के उत्तराधिकारी पू. डॉ. गुणप्रकाश चैतन्यजी महाराज ने २५ सितंबर को रामनाथी, गोवा के सनातन आश्रम से सदिच्छा भेंट की । वे श्री करपात्री स्वामीजी की गुरुपरंपरा से हैं । श्री. सागर निंबाळकर ने पू. डॉ. गुणप्रकाश चैतन्यजी महाराज को आश्रमदर्शन करवाया । पू. डॉ. गुणप्रकाश चैतन्यजी महाराज के सनातन के कार्य के लिए सदैव आशीर्वाद होते हैं । उनके संगठन की ओर से आयोजित कार्यक्रमस्थलोंपर वे सनातन को ग्रंथप्रदर्शनी लगाने की अनुमति देते हैं, केवल इतना ही नहीं, अपितु वे उनके पास आनेवाले भक्तों को सनातन के ग्रंथ तथा सात्त्विक उत्पादों का महत्त्व भी बताते हैं ।
आज की स्थिति में सनातन संस्था कार्य अतिआवश्यक !
इस अवसरपर पू. डॉ. गुणप्रकाश चैतन्यजी महाराज ने कहा, ‘‘आज की युवा पीढी हिन्दू संस्कृति से दूर चली गई है । यह पीढी १६ संस्कार तथा धार्मिक विधियों को अस्वीकार कर रही है । ऐसे समय में सनातन संस्था द्वारा धर्मशिक्षा देने के माध्यम से चलाया जा रहा कार्य अद्भुत है और वह अतिआवश्यक भी है ।’’
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात