पूजा सामग्री की भी स्वच्छता घनश्याम अगरवाल
मित्रमंडल के कार्यकर्ता तथा सनातन संस्था के साधकों का प्रशंसनीय प्रयास !
चोपडा (महाराष्ट्र) : चोपडा नगर में घरेलु गणेशमूर्तियों के विसर्जन के पश्चात अनेक लोगों ने मूर्तियों को वैसे ही फेंक दिया था । घनश्याम अगरवाल मित्रमंडल के कार्यकर्ता तथा सनातन संस्था के साधकों ने तापी नदी में पूजा सामग्री की स्वच्छता कर फेंकी गई गणेशमूर्तियों को उठाकर पानी के दह में उनका विधिवत पूजन कर उनका पुनः विसर्जन किया । तत्पश्चात सनातन संस्था की ओर से आरती उतारी गई ।
इस अवसरपर घनश्याम अगरवाल मित्रमंडल के कार्यकर्ता तथा पार्षद गजेंद्र जयस्वाल, बापू चौधरी, सूतचक्की के संचालक शशिकांत पाटिल, दोडे गुर्जर संस्थान के संचालक प्रवीण रमेश पाटिल, सागर बडगुजर, सागर जठार, नितीन निकम, वेले के विनोद पाटिल,दीपक पाटील, बादल बडगुजर, राजेंद्र भाटिया, पंकज सपकाळे, संजय बिर्हाडे, पंकज सोनवणे, परेश बाविस्कर, सनातन संस्था के भगतसिंग पाटील, यशवंत चौधरी, किशोर दुसाने, अनिल पाटील, तुषार सूर्यवंशी आदी पदाधिकारी सहभागी हुए थे ।