सनातन संस्थापर प्रतिबंध की मांग के विरुद्ध मंगलुरू (कर्नाटक) में हिन्दुत्वनिष्ठों की निषेध फेरी
मंगलूरू (कर्नाटक) – ईश्वरी शक्ति के प्रति श्रद्धा रखनेवाले हिन्दू संगठनों को कोई भी मिटा नहीं सकता । हिन्दुआें की बढती हुई शक्ति सहन न होने से ही हिन्दुआें के विरुद्ध झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं । सनातन संस्था को आरोपी प्रमाणित कर सनातन के आश्रमों का अन्वेषण करने से केवल संतों का सत्संग मिलेगा; परंतु वहां आरोपी नहीं मिलेंगे । आधुनिकतावादी लोग अन्वेषण विभागोंपर दबाव बनाकर अन्वेषण को भटका रहे हैं । यही आधुनिकतावादी हिन्दू कार्यकर्ताआें की हत्याएं होनेपर मौन रहते हैं । युवा हिन्दू कार्यकर्ती कु. चैत्रा कुंदापुर ने ऐसा प्रतिपादित किया । सनातन संस्थापर प्रतिबंध लगाने की मांग के विरुद्ध ४ सितंबर को यहां फेरी निकाली गई । जिलाधिकारी कार्यालय के पास इस फेरी का समापन होेनेपर वहां की गई सभा में वे ऐसा बोल रही थीं । इस अवसरपर हिन्दू जनजागृति समिति के राज्य समन्वयक श्री. गुरुप्रसाद गौडा ने भी मार्गदर्शन किया । इस फेरी में सनातन के संत पू. रमानंद गौडाजी की वंदनीय उपस्थिति थी ।
क्षणिकाएं
१. सडक से आने-जानेवाले लोग फेरी का चित्रीकरण कर सनातन का समर्थन कर रहे थे ।
२. सुरक्षितता के लिए इस फेरी में ३० से भी अधिक पुलिसकर्मी उपस्थित थे ।