वाराणसी (उत्तरप्रदेश) – यहां के कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं द्वारा शिव मंदिर पर रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया । इसमें अधिवक्ताओं ने सनातन संस्था से धार्मिक कृत्यों का शास्त्र, संस्कार तथा देवता संबंधी जानकारी, पूजन संबंधी, देवालय में दर्शन कैसे करें व सामाजिक कृत्यों का शास्त्र इत्यादि की जानकारी बतानेवाले फ्लेक्स प्रदर्शनी की मांग की ।
इस प्रदर्शनी में ५००० अधिवक्ता एवं समाज के लोग सम्मिलित हुए । लोग प्रदर्शनी का अध्ययन कर रहे थे । इनमें से कुछ अधिवक्ता तथा समाज के लोगों ने कहा कि प्रदर्शनी से साधना व देवताओं के बारे में ज्ञान मिला । इसके अतिरिक्त अधिवक्ता धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, संजीवन यादव, मुकेश चंद्र, अजय कुमार मिश्रा, विनोद पांडे, ज्ञान प्रकाश राय, विनय जायसवाल, सत्येंद्र श्रीवास्तव इत्यादि अधिवक्ताओं ने प्रदर्शनी की सराहना की बताया कि यह ज्ञानवर्धक व धर्म जागृति करनेवाली प्रदर्शनी है ।