मुंबई : राष्ट्र-धर्म जागृति का कार्य करनेवाली सनातन संस्था एक प्रखर हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन है । सनातन का कार्य मैंने निकट से देखा है । सनातन संस्था अच्छा कार्य कर रही है । कुछ राजनीतिक पक्ष, कथित विचारक एवं हिन्दूधर्म विरोधी लोग सनातन संस्था पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं, वह एक राजनीतिक स्टंट है, एेसा स्पष्ट मतशिवसेना के भांडुप (पश्चिम) विधानसभा मतदारसंघ के विधायक श्री. अशोक पाटील ने व्यक्त किया । सनातन संस्था पर प्रतिबंध की मांग आैर हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों पर बेछूट आरोप लगाकर उनकी अपकीर्ति की जा रही है, इसके विरोध में सनातन संस्था आैर हिन्दू जनजागृति समिति की आेर से ३१ अगस्त को विधायक श्री. अशोक पाटील से भेंट कर उन्हें निवेदन दिया गया । इस समय हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ राज्य संगठक श्री. सुनील घनवट, सनातन संस्था की प्रवक्ता श्रीमती नयना भगत उपस्थित थीं । एक राष्ट्र आैर धर्मप्रेमी संगठन को इस प्रकार दबाने का प्रयास करना दुर्भाग्य ही कहना पडेगा, एेसा मत उन्होंने व्यक्त किया ।
इस अवसर पर सनातन संस्था पर विश्वास एवं समर्थन व्यक्त करते हुए विधायक अशोक पाटील बोले, ‘‘मैं एक जनप्रतिनिधि के रूप में सदैव आपके साथ हूं । आप धर्मकार्य से बहुमूल्य समय निकालकर मुझे निवेदन देने नहीं आते, तो भी चलता । केवल दूरभाष करते तब भी मैं कहता कि मैं सदैव आपके समर्थन में हूं ।’’