सनातन संस्थापर प्रतिबंध लगने नहीं देंगे ! – उद्योगपति रवी कामत

शिवमोग्गा (कर्नाटक) में धर्माभिमानियों द्वारा पत्रकार परिषद

बाईं ओर से श्री. विश्‍वनाथ, अधिवक्ता दिवाकर, श्री. रवी कामत, श्री. परिसरा रमेश तथा श्री. सुधाकर मोगेर

शिवमोग्गा, ३१ अगस्त (संवाददाता) : उद्योगपति श्री. रवी कामत ने शासन को यह चेतावनी देते हुए कहा कि सनातन संस्था जैसी आध्यात्मिक संस्था को झूठे आरोपों में फंसाकर प्रतिबंध लगाना समाज कभी सहन नहीं करेगा । यहां समस्त हिन्दू ऐक्या की ओर से आयोजित पत्रकार परिषद में उन्होंने यह चेतावनी दी । इस पत्रकार परिषद में अधिवक्ता दिवाकर, पर्यावरणवादी श्री. परिसरा रमेश, योगशिक्षक श्री. सुधाकर मोगेर तथा वीर शिवप्पा नायक अभिमानी बळग संगठन के श्री. विश्‍वनाथ उपस्थित थे ।

श्री. रवी कामत ने आगे कहा, ‘‘सनातन संस्था एक आध्यात्मिक संस्था है तथा यह संस्था विगत अनेक वर्षों से हिन्दुआें को त्योहार, पूजन का शास्त्र, कुलदेवता की उपासना, हिन्दू संस्कृति के आचार-विचार आदि विषयों की धर्मशिक्षा प्रदान कर रही है । हमने भी इस संस्था से इन विचारों को समझ लेकर अपनी जीवनपद्धति अच्छी बनाने में सहायता हुई है । पिछले कुछ दिनों से तथाकथित आधुनिकतावादी लोग गौरी लंकेश की हत्या के संदर्भ में बंदी बनाए गए कुछ युवकों का सनातन संस्था से जोडकर सनातन संस्था को आतंकी संगठन बताकर संस्थापर प्रतिबंध लाने की मांग कर रहे हैं । अभीतक संस्था के विरुद्ध एक भी ऐसा प्रमाण न मिलकर भी संस्थापर प्रतिबंध लगाने की मांग करना, इसका अर्थ सनातन संस्था को अपकीर्त करने का योजनाबद्ध षड्यंत्र लगता है । अतः सनातन संस्था के विरुद्ध झूठे आरोप लगानेवालों के विरुद्ध विधिजन्य कार्यवाही की जाए, साथ ही गौरी लंकेश की हत्या का अन्वेषण निष्पक्ष हो ।’’

स्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Comment