अच्छा कार्य करनेवालों को ही कष्ट सहन करना पडता है ! – सांसद अनिल शिरोळे, भाजपा

सनातन संस्था पर संभावित प्रतिबंध के विरोध में
जनप्रतिनिधियों को निवेदन, जनप्रतिनिधियों का सकारात्मक प्रतिसाद !

सांसद अनिल शिरोळेजी(१) को निवेदन देते हुए कार्यकर्ते

पुणे, २९ अगस्त (संवाददाता) – सनातन संस्था समाज सहायता आैर राष्ट्ररक्षा का व्यापक कार्य कर रही है । भ्रष्टाचार, जनता की लूट, अन्याय के विरोध में वैधानिक मार्ग से संघर्ष कर रही है । नालासोपारा प्रकरण में बंदी बनाए गए व्यक्तियों में से कोर्इ भी सनातन संस्था का साधक नहीं है, तब भी पूर्वग्रह से दूषित होकर संस्था पर प्रतिबंध लगाने की मांग की जा रही है । इस पृष्ठभूमि पर सनातन संस्था पर प्रतिबंध लगाने के षड्यंत्र का विरोध करने के लिए तथा इस प्रकार का प्रस्ताव खारिज करने की मांग करते हुए भाजपा के सांसद अनिल शिरोळे को निवेदन दिया गया । निवेदन देखकर वे बोले, मैं माननीय मुख्यमंत्री साहब को निवेदन भेजता हूं तथा उनसे प्रत्यक्ष मिलकर चर्चा भी करता हूं । अच्छा कार्य करनेवालों को ही कष्ट सहना पडता है । सनातन संस्था के संबंध में चल रहे अन्याय प्रकरण के प्रति उन्होंने खेद व्यक्त किया । निवेदन देते समय गार्गी सेवा फाउंडेशन के श्री. विजय गावडे भी उपस्थित थे ।

विधायक श्री. भीमराव तापकीर(१) को निवेदन देते हुए

भाजपा के विधायक श्री. भीमराव तापकीर को निवेदन देने पर उन्होंने भी साधकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि न्यायालयीन प्रक्रिया के पहले ही इस प्रकार प्रतिबंध नहीं लगा सकते, मैं आपके साथ हूं । इसी प्रकार भाजपा के विधायक सर्वश्री महेश लांडगे, लक्ष्मण जगताप को भी निवेदन दिया गया ।

स्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Comment