कहीं कुछ भी घटने पर, उसका संबंध सीधे सनातन से जोडना अयोग्य है ! – भाजपा विधायक शिवाजीराव नाईक

निवेदन स्वीकारते हुए भाजपा विधायक श्री. शिवाजीराव नाईक (बार्इं आेर से चौथे) एवं अन्य धर्मप्रेमी

बत्तीस शिराळा (जनपद सांगली), २८ अगस्त (संवाददाता) – शिराळा मतदारसंघ के भाजपा विधायक श्री. शिवाजीराव नाईक ने मत व्यक्त करते हुए कहा कि कहीं कुछ भी घटने पर उसका संबंध सीधे सनातन से जोडना अयोग्य है । सनातन संस्था का कार्य अच्छा है । यह विषय विधानसभा में आने पर हम योग्य मत प्रस्तुत करेंगे तथा इस संबंध में मुख्यमंत्री भी ध्यान देंगे । सनातन संस्था पर संभावित प्रतिबंध के संबंध में २५ अगस्त को धर्मप्रेमियों ने उनसे भेंट की, तब वे बोल रहे थे । इस समय निवेदन देने के लिए आगे आनेवाले आैर वहां उपस्थित हिन्दवी स्वराज्य ग्रुप के अध्यक्ष श्री. शिवराज आवटे बोले, सनातन संस्था पर प्रतिबंध लगाने की मांग करना हिन्दुत्व को अपकीर्त करने का षड्यंत्र है ।

इस अवसर पर मोरणा तरुण नागराज मंडल के अध्यक्ष श्री. वैभव कदम, खबाले युवा शक्ति के (खेड-बत्तीस शिराळा) अधक्ष श्री. अमोल खबाले, शिवाजी चौक तरुण मंडल के अध्यक्ष श्री. ऋषिकेश भोसले, शिराळा छायाचित्रकार संघ के श्री. अशोक म्हसकर, धर्माभिमानी श्री. महेश कदम, हनुमान तालीम मंडल के  अध्यक्ष श्री. रोहित गायकवाड, श्री शिवप्रतिष्ठान, हिन्दुस्थान के श्री. देवेश कांबळे, बजरंग दल के श्री. विक्रांत पवार, पुरोहित संघ के श्री. चिंतामणी कुंभार, हिन्दू विधिज्ञ परिषद की अधिवक्ता (श्रीमती) भारती जैन उपस्थित थीं ।

विशेष

श्री. शिवाजीराव आवटे कुछ दिन पूर्व अस्वस्थ थे । उन्हें एक दिन पूर्व ही चिकित्सालय से घर भेजा गया था । तब भी हिन्दू धर्म के प्रेम के कारण वे निवेदन देने हेतु उपस्थित थे ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Comment