२.६.२०१८ से १२.६.२०१८ इस कालावधी में विद्याधिराज सभागृह, रामनाथी, गोवा में सप्तम अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन किया जा रहा है । इस अधिवेशन में सम्मिलित हुए हिन्दूत्वनिष्ठों ने रामनाथी के सनातन आश्रम को भेंट की तथा वहां के कार्य के संदर्भ में अधिक जानकारी प्राप्त की ।
दाएं से श्रीलंका के हिन्दूत्वनिष्ठ सर्वश्री कन्हैय्या दिनेश्वरन् तथा वैद्यलिंगम मोहनदास को लादी पर उभर आएं ॐ के संदर्भ में जानकारी देते हुए श्री. विनायक शानभाग
दाएं से कर्नाटक के हिन्दूत्वनिष्ठ श्री. मंजुनाथ हेगडे, श्री. शरदचंद्र मुंडरगी, श्री. जयराव देशपांडे तथा नियतकालिकों के संदर्भ में जानकारी देते हुए कु. आरती तिवारी
दाएं से तमिळनाडु के श्री. राजेश वामदेवन्, राजस्थान के शक्ति प्रणाली के श्री. राजेशकुमार पटेल, अधिवक्ता नरेश वैद्यनाथन् को जानकारी देते हुए श्री. निषाद देशमुख
दाएं से सनातन के ग्रंथों की जानकारी देते हुए साधिका कु. तेजल पात्रीकर, भोपाळ (मध्यप्रदेश) के अधिवक्ता भरतसिंह तोमार तथा श्री. संदीप सावनेर
दाएं से गोरखपुर (उत्तरप्रदेश) के अधिवक्ता भोलानाथ प्रजापती, प्रदीप सिंह, शेष नारायण पांडे, संजय मिश्रा तथा करीमनगर (तेलंगण) के आंजनेयलु कोमला को सूक्ष्म-जगत् प्रदर्शनी के संदर्भ में जानकारी देते हुए साधिका कु. निधी देशमुख
दाएं से गोरखपुर (उत्तरप्रदेश) के श्री. राजकुमार सिंह तथा श्री. रवि प्रकाश गोयल को साधकों द्वारा लिखी गई चुकाओं के फलकों के संदर्भ में जानकारी देते हुए साधिका श्रीमती सौम्या कुदरवळ्ळी
बाईं ओर से सनातन के ग्रंथों की जानकारी देती हुईं साधिका कु. निधि देशमुख, गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) के हिन्दुत्वनिष्ठ सर्वश्री राजेंद्रनाथ त्रिपाठी, विपिन त्रिपाठी तथा देहली के आर्य समाज के सत्यप्रकाश आर्य
धर्मयोद्धा संघ के नासिक जिलाप्रमुख रवींद्र मेदाने, नासिक के भाजपा के विवेक वारूळे, संभाजीनगर के धर्मयोद्धा संघ के श्री. सागर शिंदे तथा उन्हें सनातन प्रभात नियतकालिक की जानकारी देती हुईं श्रीमती अवंतिका दिघे
बाईं ओर से आश्रम की सूक्ष्म-जगत् प्रदर्शनी के विषय में जानकारी देती हुईं श्रीमती सावित्री इचलकरंजीकर, सोलापुर के रामराज युवा संगठन के श्री. संजयसिंह कल्लावाले, भावसार समुदाय के अध्यक्ष श्री. बापू ढगे तथा रामराज युवा संगठन के अर्जुनसिंह शिवसिंहबाले
बाईं ओर से सर्वश्री संग्रामसिंह सूर्यवंशी, श्रवण जंगम, नवीन वर्मा, किरण कुलकर्णी, कोल्हापुर के शिवसेना कार्यकर्ता अनिल यादव, सुरेश यादव तथा शरद माळी को सात्त्विक कलाकृतियों के विषट में जानकारी देती हुईं साधिका श्रीमती अश्विनी सावंत
अभिप्राय : रामनाथी आश्रम देखकर मुझे बहुत प्रेरणा मिली । – अधिवक्ता आंजनेयुलु कोमला, करीमनगर, तेलंगना (२.६.२०१८)
बाईं ओर से ग्रंथों के विषय में जानकारी देते हुए साधक श्री. प्रसाद देव, बिकानेर (राजस्थान) के श्री. विनोदकुमार शर्मा, प.पू. स्वामी समानंद गिरी महाराज तथा प.पू. स्वामी संवित सोमगिरीजी महाराज
बाईं ओर से आश्रम की सूक्ष्म-जगत की प्रदर्शनी के विषय में जानकारी देती हुई साधिका कु. आरती तिवारी, भिलाई, दुर्ग (छत्तीसगढ) के हिन्दू समूह पूजा समिति के शैलेंद्रकुमार, दिलीप वर्मा, प्रवीणकुमार रवी, अर्पित बर्नवाल, सुबोधकुमार श्रीवास तथा योगेशकुमार वर्मा
बाईं ओर से असम के हिन्दुत्वनिष्ठ सर्वश्री पल्लब सैकिया, टुटू महंंत तथा बोलेन भुष्या को आश्रम के फर्शपर अंकित ॐ दिखाती हुईं साधिका कु. तेजल पात्रीकर
बाईं ओर से काठमांडू (नेपाल) के हिन्दुत्वनिष्ठ तथा राष्ट्रीय धर्मसभा के सदस्य डॉ. पबित्र खडका को ध्यानमंदिर के देवताआें की जानकारी देती हुईं साधिका श्रीमती सावित्री इचलकरंजीकर
बई के प्रवचनकार श्री. रवीराज पराडकर को दैनिक के विषय में जानकारी देते हुए साधक श्री. अमोल हंबर्डे
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात