पुणे, ३१ मई – सनातन संस्था द्वारा धर्मरथ के माध्यम से सनातन-निर्मित ग्रंथ तथा सात्त्विक उत्पादनों की प्रदर्शनी सहकारनगर, सदाशिव पेठ, शनिवार पेठ, कोथरूड, हडपसर, सिंहगड मार्ग, विश्रांतवाडी, शिरवळ (जिल्हा सातारा) में आयोेजित की गई थी । उसे जिज्ञासुओं द्वारा उत्तम प्रतिसाद प्राप्त हुआ । सहकारनगर में भाजपा की नगरसेविका श्रीमती साईदिशा माने ने प्रदर्शनी का अनावरण किया । उन्होंने कहा कि, ‘‘सनातन के अभियान को मैं निरंतर सहकार्य करूंगी । यह कार्य देखकर मुझे प्रेरणा प्राप्त हुई है । समाज का अधःपतन रोकने के लिए हिन्दू राष्ट्र की स्थापना करना अनिवार्य है ।’’ गावठाण में आयोजित की गई प्रदर्शनी का अनावरण श्री दगडुशेठ गणपति दत्त
मंदिर के न्यासी अध्यक्ष अधिवक्ता शिरीष मोहिते के हाथों किया गया, तो सिंहगड मार्ग के नगरसेवक प्रसन्न जगताप, कोथरूड में भाजपा के नगरसेवक श्री. जयंत भावे, हडपसर में भाजपा के नगरसेवक मारुति (आबा) तुपे ने धर्मरथ प्रदर्शनी का अनावरण किया ।
विशेषताएं
श्री. प्रसन्न जगताप ने स्वयं धर्मरथ का अनावरण होने की पोस्ट अपने ‘फेसबुक’ पर प्रसारित की । सनातन संस्था का धर्मरथ महाराष्ट्र के अनेक स्थानों पर आयोजित किया जाता है । धर्मरथ में धर्मशिक्षण, राष्ट्ररक्षा के संदर्भ में प्रबोधन करनेवाले विभिन्न सात्त्विक ग्रंथ सम्मिलित रहते हैं । परिसर के सर्व नागरिकों को श्री. प्रसन्न जगताप ने पोस्ट द्वारा मनःपूर्वक यह आवाहन किया कि, ‘सभी लोग धर्मरथ को अवश्य भेंट दें तथा सनातन के कार्य को सहकार्य करें ।’
विश्रांतवाडी में धर्मरथ की प्रदर्शनी आयोजित करने के लिए स्थल की व्यवस्था में अडचनें निर्माण हो रही थी । उस समय एक धर्मप्रेमी श्री. व्यास के साथ सनातन के साधकों का संपर्क आने के पश्चात् उन्होंने त्वरित अपनी ही इमारत के सामने का परिसर प्रदर्शनी आयोजित करने के लिए उपलब्ध करवाया तथा अपनेपन से सहकार्य भी किया । उनके हाथों प्रदर्शनी का अनावरण किया गया।