सनातन के आश्रम अर्थात् हिन्दु धर्म की पुनर्प्रतिष्ठा हेतु निरंतर प्रयास करनेवाली साधकों की आध्यात्मिक पाठशाला ही ! आश्रम में रहकर पूरे समय के लिए साधना करने के लिए तथा राष्ट्र एवं धर्म के कार्य को सहायता करने के लिए इच्छुक साधक तथा धर्मप्रेमियों की संख्या प्रति दिन बढती जा रही है । अतः रामनाथी आश्रम का विस्तारीकरण का (expansion) कार्य आरंभ है । उसके लिए आगे प्रस्तुत की गई टाईल्स की आवश्यकता है ।
जो वाचक, हितचिंतक अथवा धर्मप्रेमी उपर्युक्त टाईल्स उपलब्ध कर सकते हैं वा विक्रय करने हेतु धनरूप में सहायता कर सकते हैं, वे स्वयं की जानकारी sanatan.sanstha2025@gmail.com इस संगणकीय पते पर अथवा डाक पते पर भेजें । यदि कुछ संदेह है, तो सौ. भाग्यश्री सावंत को ७०५८८८५६१० इस भ्रमणभाष क्रमांक पर संपर्क करें ।
नाव एवं संपर्क क्रमांक : सौ. भाग्यश्री सावंत – ७०५८८८५६१०
र्इमेल पता : sanatan.sanstha2025@gmail.com
(डाक के लिए : सौ. भाग्यश्री सावंत, द्वारा ‘सनातन आश्रम’, २४/बी, रामनाथी, बांदिवडे, फोंडा, गोवा. पिन – ४०३४०१)
धन के त्याग द्वारा राष्ट्र एवं धर्म के कार्य में सम्मिलित होने की संधी न गवाएं !