धमतरी (छत्तीसगड) : धर्मजागर समन्वय विभाग द्वारा आयोजित धर्मसभा में सनातन संस्था का उत्स्फूर्त सहभाग !

धमतरी (छत्तीसगड) में धर्मजागर समन्वयक विभाग तथा धर्मसेना की संयुक्त धर्मसभा

हिन्दू जनजागृति समिति प्रणित रणरागिणी शाखा सम्मिलित

लव जिहाद के संदर्भ में जनजागृति करना आवश्यक ! – साध्वी अनादि सरस्वती

धमतरी (छत्तीसगड ) – साध्वी अनादि सरस्वती ने यहां की धर्मसभा में यह प्रतिपादित किया कि, ‘लव जिहाद की समस्या प्रतिदिन बढती जा रही है । इस संदर्भ में जनजागृति करना आवश्यक है । भारत के हिन्दुओं का जाति-जाति में विभाजन हुआ था; किन्तु जिस समय से अयोध्या के श्रीराम मंदिर का विषय सामने आया है, उस समय से सभी हिन्दु संगठित हुए हैं । वे जात-पात, संप्रदाय का विस्मरण कर हिन्दु के रूप में एक ध्येय से संगठित होते हुए नजर आ रहे हैं ।’

हालहीमें धर्मजागर समन्वय विभाग तथा धर्मसेना के संयुक्त विद्यमान से धमतरी (छत्तीसगड) में धर्मसभा का आयोजन किया गया था । उस समय व्यासपीठ पर साध्वी अनादि सरस्वती के साथ हिन्दू जनजागृति समिति प्रणित रणरागिणी शाखा की श्रीमती क्षिप्रा जुवेकर तथा देहली के हिन्दू जागरण के जितेंद्र खुराणा उपस्थित थे । इस सभा के लिए १ सहस्त्र ५०० से अधिक धर्माभिमानी हिन्दु उपस्थित थे ।

हिन्दुओं की समस्याओं पर ‘हिन्दु राष्ट्र’ ही एकमात्र समाधान ! – श्रीमती क्षिप्रा जुवेकर

श्रीमती क्षिप्रा जुवेकर ने यह प्रतिपादित किया कि, ‘१०० करोड हिन्दुओं के देश मे हिन्दुओं की भावनाओं को कुछ भी महत्त्व न होने के कारण हिन्दु धर्म पर पृथक संकट आ रहे हैं । गोहत्या, लव जिहाद, आतंकवाद के समान समस्याओं के कारण हिन्दुओं की अवस्था बिकट हुई है । ऐसे समय पर हिन्दुओं की समस्याओं पर ‘हिन्दु राष्ट्र’ ही एकमात्र समाधान है ।’

क्षणिका

सभास्थल पर सनातन संस्था तथा हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ग्रंथप्रदर्शनी आयोजित की गई थी ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Comment