सातारा : सातारा जनपद के विविध स्थानोंपर हिन्दू जनजागृति समिति तथा अन्य हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों की ओर से सामूहिक गुढीपूजन कर नववर्ष का उत्साह के साथ स्वागत किया गया । पारंपरिक पद्धति से हिन्दू धर्म के अनुसार गुढी खडी कर ‘हिन्दू राष्ट्र स्थापना’ की शपथ ली गई । इस अवसरपर ध्येयमंत्र तथा प्रेरणामंत्र गाकर हिन्दूराष्ट्र का उद्घोष किया गया ।
यहां के पोवईनाकापर समस्त हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों की ओर से शिवतीर्थपर सामूहिक गुढी खडी कर हिन्दू राष्ट्र स्थापना की शपथ ली गई । इइ अवसरपर पू. कुंभार महाराज, हिन्दू महासभा के अधिवक्ता गोविंद गांधी, अधिवक्ता खानविलकर, योग वेदांत सेवा समिति के श्री. दीपक केसकर, शिवसैनिक श्री. जितेंद्र सावंत, आर्ट ऑफ लिविंग के श्री. अर्जुन देवकुळे, श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के श्री. हेमंत खटावरकर, धर्मवीर युवा मंच के श्री. अमोल खोपडे, विश्व हिन्दू परिषद के श्री. जितेंद्र वाडकर, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. हेमंत सोनवणे, श्री. सुनील लोंढेसहित ३५ कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
नागठाणे
यहां श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान तथा हिन्दू जनजागृति समित के संयुक्त आयोजन में श्रीराम मंदिर में सामूहिक गुढी खडी कर ‘हिन्दू राष्ट्र स्थापना’ की शपथ ली गई । यहां के धर्माभिमानी श्री. सुधीर साळुंखे के हस्तों गुढीपूजन किया गया । समिति के श्री. सुमित सागवेकर ने ‘गुढी पडवा तथा हिन्दू धर्म की श्रेष्ठता’ विषयपर मार्गदर्शन किया । इस अवसरपर ४० से भी अधिक धर्माभिमानी युवक तथा युवतियां उपस्थित थीं ।
जांब (तहसील वाई)
१४ मावळे (सैनिक) संगठन तथा श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान की ओर से श्री भैरवनाथ मंदिर के सामने स्थित प्रमुख चौकपर सामूहिक गुढी खडी कर ध्येयमंत्र तथा प्रेरणामंत्र गाया गया । इस समय २२ धारकरी उपस्थित थे ।
वडूज
यहां हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से बसस्थानक चौक के निकट दत्त संप्रदाय के पू. दादा महाराज के हस्तों गुढीपूजन किया गया । इस अवसरपर सर्वश्री रमेश गोडसे, शुभम् ठिगळे, विनायक ठिगळे, श्रीमती ज्योति कुंभार आदि उपस्थित थे ।
कराड
यहां के दत्त चौकपर संपन्न गुढीपूजन के समय हिन्दू एकता आंदोलन के पश्चिम महाराष्ट्र समन्वयक श्री. विनायक पावसकर, संस्थापक-अध्यक्ष श्री. चंद्रकांत जिरंगे, जिलाध्यक्ष श्री. विक्रम पावसकर, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. मदन सावंत तथा सनातन संस्था के श्री. लक्ष्मण पवारसहित अनेक धर्मप्रेमी उपस्थित थे । सायंकाल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से आयोजित नववर्ष शोभायात्रा में समिति के कार्यकर्ता सहभागी थे ।
अपशिंगे (मिलिटरी)
यहां के ग्रामवासियों की ओर से ग्रामदेवता श्री भैैरवनाथ मंदिर में सामूहिक गुढी खडी की गई । सनातन संस्था के ६४ प्रतिशत आध्यात्मिक स्तर प्राप्त साधक श्री. बाळकृष्ण निकम के हस्तों गुढीपूजन किया गया ।