सनातन के आश्रमों के नवीकरण से संबंधित निर्माण कार्य की सेवाआें के लिए निम्न ‘सेफ्टी इक्विपमेंटस्’ (सुरक्षा उपकरण) देकर राष्ट्र-धर्म के कार्य के लिए सहायता करें !

सर्वत्र के पाठक, हितचिंतक तथा धर्मप्रेमियों से विनम्र अनुरोध !

राष्ट्ररक्षा एवं धर्मजागृति हेतु प्रतिबद्ध रहकर प्रभावशाली कार्य करनेवाली सनातन संस्था एकमात्र संगठन है । विविध स्थानोंपर सनातन संस्था के आश्रम तथा सेवाकेंद्र हैं । उनका नए सिरे से निर्माण कार्य, साथ ही नवीकरण चल रहा है । इसके अंतर्गत वास्तु का रंगकाम तथा सुधार करने की सेवाएं चल रहे हैं; इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से निम्न ‘‘सेफ्टी इक्विपमेंटस्’ (सुरक्षा उपकरण) की आवश्यकता है । 

वस्तु का नाम आवश्यक संख्या एक का मूल्य कुल मूल्य
१. Safety Belt २० १,२०० २४,०००
२. Shoes (Size : 6  to 10) २८ ४५० १२,६००
३. Chest protection Pad ४,५०० ९,०००
४. Ear Muffs १८ २५० ४,५००
५. Safety Helmet २० १८० ३,६००
६. Safety Goggles २० ८० १,६००
७. Dust Mask ४० २५ १,०००
८. इतर (Slippers, Leather Gloves, Cap etc.) २,०००
कुल मूल्य     ५८,३००

जो हितचिंतक अथवा धर्मप्रेमी उपर्युक्त उपकरण दे सकते हैं अथवा उनका क्रय करने के लिए धन के रूप में सहायता करने के इच्छुक हैं, वे अपनी जानकारी [email protected] इस संगणकीय पतेपर अथवा निम्न डाक पतेपर भेजें । इसमें यदि कोई शंका हो, तो सौ. भाग्यश्री सावंत से ७०५८८८५६१० इस भ्रमणभाष क्रमांक पर संपर्क करें।

नाव एवं संपर्क क्रमांक : सौ. भाग्यश्री सावंत – ७०५८८८५६१०

र्इमेल पता : [email protected]

(डाक के लिए : सौ. भाग्यश्री सावंत, द्वारा ‘सनातन आश्रम’, २४/बी, रामनाथी, बांदिवडे, फोंडा, गोवा. पिन – ४०३४०१)

– सद्गुरु श्रीमती बिंदा सिंगबाळ, सनातन आश्रम, रामनाथी, गोवा (२८.२.२०१८)

Leave a Comment