नाशिक, १६ फरवरी – पूज्यपाद श्री आसारामजी बापू आश्रम की ओर से १४ फरवरी को ‘वेलेन्टाईन डे’ मनाने की अपेक्षा गोदावरी के किनारे पर रामकुंड परिसर में मातृ-पितृ दिन मनाया गया । उस समय उपस्थितों ने अपने माता- पिता का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किए । पूज्यपाद श्री आसारामजी बापू आश्रम के श्री. रामभाई ने इस कार्यक्रम का उद्देश्य तथा मातृ-पितृ दिन का महत्त्व बताया । उस समय सनातन संस्था के श्री. प्रशांत कुलकर्णी ने धर्माचरण का महत्त्व, साथ ही धर्मरक्षा हेतु सभी ने संगठित होना क्यों आवश्यक है ? इस संदर्भ में जानकारी दी । उस समय भाजपा के पदाधिकारी पाटिल, श्री. काकाजी, बजरंग दल के श्री. विनोद थोरात, श्री चंदन भास्करे, श्री. प्रवीण जाधव तथा श्री आसारामजी बापू के भक्त अधिक संख्या में उपस्थित थे ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात