सनातन संस्था जो जागृति कर रही है, वह जागृति सभी में हो ! – प.पू. स्वामिनी मंगलानंदा, अकोला

 

अकोला, २७ अक्तूबर – यहां की अधिवक्ता श्रीमती वैशाली गावंडे के निवासस्थान पर ब्रह्मलीन प.पू. स्वामी चिन्मयानंदजी की शिष्या तथा आचार्या चिन्मय मिशन, अकोला की प.पू. स्वामिनी मंगलानंदा के श्रीमत्भगवद्गीता सप्ताह का आयोजन किया गया था । उस समय सनातन के साधकों ने प.पू. स्वामिनी से भेंट कर उन्हें सनातन कार्य के संदर्भ में जानकारी दी । उस समय उन्होंने अपने शुभाशीर्वाद देते हुए यह वक्तव्य किया कि, ‘सनातन संस्था जो जागृति का कार्य कर रही है, वह जागृति सभी लोगों में हो । इस कार्य के माध्यम से सामाजिक, धार्मिक, आध्यााqत्मक पैलुओं के अनुसार हिन्दु संगठित रहें ।’ सनातन की अधिवक्ता श्रीमती श्रुती भट ने उन्हें सनातन पंचाग २०१८ तथा सनातन संस्था के संस्थापक परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी का अमृत महोत्सव विशेषांक भेंटस्वरूप प्रदान किया । उन्होंने जिज्ञासा पूर्वक ग्रंथ का अवलोकन किया ।

उस समय प.पू. स्वामिनी ने यह भी बताया कि, ‘हीनानि गुणानि दूषयति इति हिन्दुः ।’ यह हिन्दु की परिभाषा सभी को ज्ञात होनी चाहिए । केवल जन्महिन्दु नहीं होना चाहिए । मुसलमान तथा ईसाई अपने अपने धर्म के लिए अधिक कार्य करते हैं । जम्मू में रोहिंग्या मुसलमानों ने आश्रय लिया है; किन्तु हमारे कश्मिरी पंडितों की स्थिती क्या है ?

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Comment